ऑनलाइन अभियान 16 दिसम्बर को
राजनांदगांव(दावा)। भारतीय जनता पार्टी केंद्र द्वारा पारित किए गए तीन कृषि बिलों के समर्थन में 16 दिसंबर को प्रात: 11:00 बजे पूरे भारत में ऑनलाइन अभियान के माध्यम से पूरे देश के बुद्धिजीवियों एव अपने समर्थकों को आव्हान कर रही है कि एक दिन में इन तीनो बिलो के समर्थन में हैश टैग करे।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार द्वारा तीन कृषि सुधार क़ानून बनाया गया है। ये अधिनियम परिवहन शुल्क कम करने और पारदर्शिता बढ़ाने के अलावा किसानों की आय बढ़ा कर उन्हें उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाएंगे। इस अधिनियम का उद्देश्य किसानों को कृषि व्यवसाय कंपनियों, खुदरा विक्रेताओं, निर्यातकों को सेवा और उपज की बिक्री के साथ आधुनिक तकनीक तक पहुंच प्रदान करने में सक्षम बनाना है। अधिनियम में छोटे और सीमांत किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। लेकिन कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष बिचौलियों का साथ देते हुए झूठ का मायाजाल फैला कर किसानों को भ्रमित करने में लगा हुआ है।
श्री यादव ने कहा कि किसानों को भ्रमित करने वाले विपक्षियों के प्रपंचों का भंडाफोड़ करने, किसानों और जनमानस को कृषि सुधार अधिनियमों की बारीकियों को समझाने सहित केंद्र सरकार द्वारा किसानों की बेहतरी के लिए उठाये गए इस महती कदम की सराहना करने तथा इस अधिनियम के समर्थन के लिए 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे हैशटैग करेंगे। मैं कृषि क़ानूनों का समर्थन करता हूँ का एक वृहद ट्विटर सहित सोशल मीडिया कैम्पिनिंग की योजना बनाई गई है।
मधुसूदन यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से इस कैम्पिनिंग में निम्न तरीक़े से जुडऩे का आव्हान किया है- कृषि सुधार अधिनियम के समर्थन में अपने फ़ेसबुक/ट्विटर पर लाइव आ सकते हैं। साथ ही आप अपना, क्षेत्र के किसानों, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का कृषि सुधार बिल के समर्थन में रिकॉर्डिंग विडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि कृषि सुधार अधिनियम के समर्थन में कृषि सुधार क्यों जरूरी था और इसके सकारात्मक परिणाम, सहित आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करना तथा मैं-कृषि-क़ानूनों-का-समर्थन-करता-हूँ से संबंधित अपने स्वयं का विचार भी पोस्ट कर सकते है।