साक्ष्य छिपाने आरोपियों द्वारा बाइक के पाटर््स को बोरियों में भर कर झाडिय़ों में रखा गया था
राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में मोटर साइकिल चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। चोरों द्वारा कई जगहों से मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस गिरोह के आरोपियों को पकडऩे जुटी हुई थी। लालबाग पुलिस ने चोर गिरोह के 4 आरोपियों को धर-दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 बाइक बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि 25 दिसम्बर शुक्रवार को कुछ लोग रेवाडीह शराब दुकान के पास बाइक बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर चार लोग खड़े हुए थे। पुलिस इन लोगों को घेराबंदी कर पकड़े और पूछताछ शुुरु की। पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम धनेश्वर मानिकपुरी निवासी खैरागढ़, मोनू मानिकपुरी निवासी शंकरपुर राजनांदगांव, शक्ति ढेडहे निवासी कैम्प 1 भिलाई और संतोष मारकण्डे निवासी खम्हरिया खैरागढ़ बताए। कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे चारों अपने साथी परमेश्वर पिस्दा के साथ मिलकर सितम्बर और अक्टूबर माह में अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी किए हैं और इसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
पार्री नाला के पास झाडिय़ों में छिपाए थे पाटर््स
आरोपियों ने बताया कि सितम्बर माह में वे लोग डोंगरगढ़ क्षेत्र से बाइक क्रमांक सीजी 08 व्ही 7017 और अक्टूबर माह में सिंगारपुर से बाइक क्रमांक सीजी 08 एबी 1495, बाइक क्रमांक सीजी 07 एसी 3049, बाइक क्रमांक सीजी 08 व्ही को धनेश्वर द्वारा अपने पास रखना और अन्य बाइक के पाटर््स को पार्री नाला के पास झाडिय़ों में छिपाने की जानकारी दी गई। पुलिस चोरी के वाहनों के कब्जे में लेकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेेज दिया है।