राजनांदगांव(दावा)। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमण फैलने की प्रबल आशंकाओं के बीच नांदगांव शहर लौटे चार में से तीन लोगों की कोरोना जांच निगेटिव आने से स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है, वहीं एक की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
ज्ञात हो कि लंदन से लौटे सभी चार लोगों को जांच के बाद क्वारेंटीन कर दिया गया था। चार लोगों में एक युवती भी शामिल है। बताया गया है कि युवती शहर के एक चिकित्सक की बेटी है। वह लंदन में पढ़ाई कर रही थी। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप को बेहद घातक माना गया है, जिसके चलते भारत में ब्रिटेन की उड़ान पर रोक लगा दी गई है। वहीं प्रतिबंध से पहले स्वदेश लौटे लोगों का स्वास्थ्य जांच करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी मुहिम में राजनांदगांव शहर से दो और ग्रामीण क्षेत्र मुढिय़ा से दो लोगों के ब्रिटेन से लौटने के बाद जांच की गई, जिसमें स्थानीय नंदई निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट का इंतजार है, जबकि तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। बताया जा रहा है कि नंदई के रहने वाले युवक की दो जनवरी को लंदन वापसी की टिकट है। राजधानी रायपुर के एम्स में उक्त युवक का सैम्पल भेजा गया है। इस बीच निगेटिव आने वाले लोगो के कोरोनाग्रस्त नहीं होने से परिजन और उनके संपर्क में आए लोगों के ऊपर से खतरा टला है। स्वास्थ्य महकमे ने एयरपोर्ट से मिली सूची के आधार पर सभी की जांच की थी। फिलहाल निगेटिव रिपोर्ट से शहर ने चैन की सांस ली है।
शहर में फिर मिले 34 कोरोना पाजिटिव
शनिवार को शहर में 34 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। इनमें शहर के बसंतपुर से एक, चिखली से दो, मोतीपुर से चार, मानव मंदिर चौक मेें एक, न्यू पुलिस लाईन में एक, कामठी लाईन में तीन, नंदई में दो, लखोली में दो, ममता नगर में एक, जीएमसीएच व रामनगर में दो-दो,
कौरिनभाठा, पेंड्री में एक-एक, तुलसीपुर में दो, विवेकानंद नगर में एक, सृष्टि कालोनी में दो, गंज लाईन, लेबर कालोनी, ममता नगर और नीगिरी पार्क में एक-एक मरीज शामिल हैं। इसी तरह आज जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लाक में एक, छुईखदान में चार, छुरिया में छह, डोंगरगांव में आठ, डोंगरगढ़ में 26, खैरागढ़ में आठ, मोहला में चार, मानपुर में शून्य, राजनांदगांव ग्रामीण से चार और अन्य क्षेत्र से चार कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। आज 48 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जबकि एक की कोरोना से मौत की खबर है।