राजनांदगांव(दावा)। जिले के मानपुर परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का झुड़ विचरण कर रहा है। जंगली हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर वन विभाग द्वारा क्षेत्र में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जानकारी के बाद जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को घरों के बाहर नहीं निकलने व सुरक्षित जगहों पर रहने हिदायद दी जा रही है। क्षेत्र मेें जंगली हाथियों के विचरण से लोगों में डर बना हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में मुनादी करा कर लोगों को जंगल में नहीं जाने व अकेले घूमने-फिरने के लिए मना किया जा रहा है। इसके अलावा रात के समय कहीं नहीं जाने व आवश्यक काम होने पर सामूहिक रुप से जाने की सलाह दी जा रही है। रात के समय कहीं जाने पर हाथ में मशाल ले कर जाने और किसी भी विस्फोटक सामग्रियों का उपयोग नहीं करने कहा जा रहा है। वहीं अनाज व महुआ को सुरक्षित जगहों पर रखने और घरों के सामने आग जलाने की भी सलाह दी जा रही है। साथ ही हाथियों के झुंड से करीब 150 मीटर की दूरी बनाने और झुंड को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की गई है।