Home समाचार झोलाछाप से ईलाज कराना महंगा पड़ा, युवक की मौत

झोलाछाप से ईलाज कराना महंगा पड़ा, युवक की मौत

44
0

खैरागढ़(दावा)। नगर के राजफेमली वार्ड में निवासरत 32 वर्षीय युवक आदर्श पिता कृष्णजय सिंह (किन्ना) की एक झोलाछाप डाक्टर द्वारा गलत उपचार की वजह से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार नगर के दाऊचौरा निवासी झोलाछाप चिकित्सक देवीलाल भवानी से युवक ने 24 दिसंबर को पाईल्स (बवासीर) का ऑपरेशन कराया था. युवक बीते कुछ महीनों से पाईल्स की बीमारी को लेकर परेशान था. ऑपरेशन के बाद वह घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी. ऑपरेशन के बाद वह लगातार दर्द व खून बहने की शिकायत के कारण तड़पता रहा, हालत बिगड़ी तो ऑपरेशन करने वाले झोलाछाप चिकित्सक से परिजनों ने संपर्क किया जिसके बाद उसने युवक के घर पर ही इलाज शुरू किया और युवक को लगातार दर्द निवारक दवाईयां, इंजेक्शन तथा ऐसी दवाईयां भी दी जिसे देने का उसे कोई अधिकार नहीं है. युवक के पिता ने बताया कि सोमवार की सुबह आदर्श का शरीर ठंडा पड़ गया, वह बात भी नहीं कर पा रहा था. हालात बिगडऩे के बाद देवीलाल भवानी सिंह व एक और सहयोगी चिकित्सक ने उन्हें राजनांदगांव स्थित यूनाईटेड अस्पताल जाने की सलाह दी लेकिन वहां पहुंचने पर युवक की स्थिति देखकर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया. जैसे-तैसे युवक को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन व पूरे उपचार के दौरान देवीलाल भवानी ने कभी कोई पर्ची नहीं दी, वे पूरी दवाईयां अपने साथ लेकर आते थे जिसमें हाई एंटीबायोटिक व दर्द निवारक दवाईयों के साथ शेड्यूल एच-1 की दवाईयां भी शामिल थी. बताया जा रहा है कि ये दवाईयां केवल एमबीबीएस या उससे अधिक पढ़े-लिखे चिकित्सक ही लिख सकते हंैं और यह दवाईयां अधिकृत चिकित्सक के बगैर मेडिकल स्टोर से मिल भी नहीं सकती. युवक की मौत के बाद सोमवार को आदर्श का कोविड टेस्ट किया गया, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. राजनांदगांव से युवक के शव को खैरागढ़ लाया गया है और मंगलवार की सुबह उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. युवक की मौत के बाद परिजन सहित मृतक के अन्य मित्र-रिश्तेदार बेहद गुस्से में हैं. हालांकि अभी तक युवक की मौत को लेकर झोलाछाप चिकित्सक के विरूद्ध कोई लिखित शिकायत नहीं हुई है लेकिन परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद गलत उपचार व युवक की असमय मौत को लेकर वे विधि संगत लड़ाई लड़ेंगे.

गलत उपचार की वजह से युवक की मौत की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी.
डॉ. विवेक बिसेन, बीएमओ खैरागढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here