Home समाचार हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

45
0

फरहद चौक पर तीन जनवरी को हुई थी घटना
राजनांदगांव(दावा)।
लालबाग थाना क्षेत्र के फरहद चौक के पास 3 जनवरी को शाम चार बजे राजेश कुमार साहू (26 वर्ष) पर आरोपी द्वारा हत्या की नीयत से चाकू से प्रहार किया गया। गनीमत है कि इससे राजेश की जान नहीं गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले पारस राम साहू पिता हंसाराम साहू (26 वर्ष) निवासी ग्राम मोगरी जिला बालोद हाल मुकाम महामाया चौक बसंतपुर (राजनांदगांव) को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचना मिली कि राजेश साहू नामक व्यक्ति फरहद चौक के पास चाकू से घायल होकर इलाज हेतु जिला अस्तपताल में भर्ती है। इस सम्बंध में पुलिस द्वारा जानकारी लिए जाने पर पता चला कि अस्पताल में भर्ती घायल राजेश पिता इन्द्रप्रसाद साहू (26 वर्ष) निवासी संजय नगर मूलरोड वार्ड नं. 8 कुशल मेडिकल के पास चन्द्रपुर (महाराष्ट) का ग्राम बोरी लाटाबोड़ निवासी कुसुम साहू से इसकी पुरानी जान पहचान है जिससे वह फोन से अक्सर बातचीत किया करता था। कुसुम साहू का विवाह तीन वर्ष पूर्व ग्राम मोंगरी जिला बालोद निवासी परसराम साहू के साथ हुआ जो कि वर्तमान में महामाया चौक बसंतपुर के पास किराये के मकान में अपने पति के साथ रहती है। कुसुम उसे फोन कर के बताती थी कि उसका पारिवारिक जीवन ठीक नहीं चल रहा है तब वे दोनों को समझाने स्कार्पियों वाहन एम.एच. 34 बी एफ-6714 से राजनांदगांव आया था समझाईश के बाद तीनों फरहद चौक की ओर रहे थे इसी दौरान फरहद चौक के पास गाड़ी रोकने के लिए धीरे किया तब तू पारिवारिक मामला में समझाने वाला कौन होता है, तुम मेरी पारिवारिक जिंदगी तबाह कर दिये हो, कह कर परसराम ने आज तुम्हे जान सहित खत्म कर दूंगा कह कर अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या की नीयत से उसकी गर्दन में वार कर दिया जिसे वह अपने हाथ से रोका तो उसका दाहिनी हाथ की कलाई में चोट आकर खून बहने लगा जख्मी राजेश ने बताया कि यदि पारस साहू के चाकू के वार को अपने हाथ से नहीं रोकता तो गर्दन में चाकू के वार से उसकी हत्या हो जाती। घटना के समय कुसुम बीच बचाव करने आई तो उसे भी इसकी बाएं हाथ की कलाइ पर चोट आया।

पुलिस में इस सम्बंध में रिपोर्ट किये जाने पर धारा 324, 307 भादंवि के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी की पता साजी की गई। मुखबीर द्वारा पता लगने पर आरोपी परसराम पिता हंसाराम साहू (26 वर्ष) को आज चार जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश साहू सहित सहयोगी पुलिस राजेश ठाकुर, सुरेश राजपूत, किशोर यादव, सुनील उपाध्याय, जागेश्वर साहू, संजय यादव, लोकेश गजभिये की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here