Home समाचार हादसे में महिला हवलदार की बेटी की मौत

हादसे में महिला हवलदार की बेटी की मौत

47
0
image description

मोहड़ में बच्चे के ऊपर बिजली पोल गिरने से मौत
राजनांदगांव(दावा)।
शहर सीमा में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। मोहड़ वार्ड में एक बच्चे पर विद्युत पोल गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं हाइवे में पीटीएस के पास तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार एक बच्ची को रौंद दिया। घटना में दोनों की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीटीएस निवासी 13 वर्षीय श्रेया ठाकुर अपने किसी रिश्तेदार के साथ स्कूटी में सवार होकर कहीं जा रही थी। इस दौरान मालवाहक ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दिया। घटना में पीछे बैठी श्रेया ठाकुर दूसरे अन्य वाहन के पहिया के नीचे आ गई और घटना में उसे गंभीर चोटें आई थी। अस्पताल ले जाते समय बच्ची श्रेया ने दम तोड़ दिया।

महिला प्रधान आरक्षक की बेटी थी मृत बच्ची
जानकारी के अनुसार मृतिका श्रेया ठाकुर के पिता की मौत हो चुकी है और उसकी मां रेखा ठाकुर चिखली पुलिस चौकी में हेड कांस्टेबल के पद पर है। बेटी की मौत से उसकी मां रेखा ठाकुर की हालत खराब हो गई है। इधर बसंतपुर पुलिस ने ठोकर मारने वाले माल वाहक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हादसे के बाद हाईवे पर बना जेब्रा क्रासिंग
नेशनल हाईवे पर लंबे समय से यातायात के सांकेतिक चिन्हों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। पुलिस महकमे की प्रधान आरक्षक की बेटी की हादसे में मौत होने के बाद आखिरकार यातायात विभाग अब जाग गया है। पीटीएस के पास घटना के दूसरे दिन जेब्रा क्रासिंग सड़क में बनाने का काम शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस चौराहे में यातायात से जुड़ी कोई भी संकेतक बोर्ड और जेब्रा क्रॉसिंग नहीं था। पीटीएस चौराहे के दोनों ओर ब्रेकर बनाए गए हैं, लेकिन दूर से इस पर नजर नहीं पड़ती है। दुर्घटना के बाद जेब्रा क्रासिंग बनाए जाने को लेकर यातायात विभाग की लेटलतीफी को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

बिजली पोल गिरने से बच्चे की मौत
मोहड़ वार्ड में गड़ाने के लिए रखे पोल में पेड़ गिरने व पोल के बच्चे के सिर पर गिरने से बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहड़ वार्ड में खेत की ओर विद्युत पोल लगाने का काम चल रहा है। पोल लगाने वाले कर्मचारी पोल को गड्ढे में छोड़ कर पेड़ काटने में लगे थे। उसी दौरान गड्ढ़े में रखा पोल अचानक पास में खड़ी 10 वर्षीय हर्ष पिता शैलेन्द्र भारद्धाज के सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। इस घटना में विद्युत पोल लगाने वाले कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here