नियमितिकरण की मांग, सरकार को जगाने अनूठा प्रदर्शन
राजनांदगांव(दावा)। नियमितीकरण व अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत रोजगार सहायक संघ ने शुक्रवार को सरकार को जगाने अनूठा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रोजगार सहायकों द्वारा हाथ में कटोरा लेकर सड़क में भीख मांग कर प्रदर्शन किया गया। इससे पहले गुरुवार को सरकार को सदबुुद्धि देने के लिए आंदोलनरत कर्मियों ने आहूति भी डाली थी।
गौरतलब है कि कई दिनों से नियमितीकरण व अन्य मांग को लेकर पूरे राज्य में जिलेवार रोजगार सहायक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल करने वाले कर्मियों का आरोप है कि कांग्रेस सरकार के चुनावी वादे में रोजगार सहायकों को स्थाई किए जाने का वादा किया गया था। दो साल गुजर जाने के बावजूद राज्य सरकार कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। लिहाजा समूचे राज्य में नियमितीकरण की मांग लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। आन्दोलन कर रहे रोजगार सहायकों ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत के जरिये केंद्र और राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन उनके द्वारा होता है। योजनाओं का भार ढोने के एवज में अन्य कर्मियों की तुलना में उनका वेतन बेहद कम है। इसी मांग को लेकर लगातार कर्मी आंदोलन कर सरकार के खिलाफ रोजाना नारेबाजी कर रहे हैं।