राजनांदगांव (दावा)। मौसम की सर्दी और केंद्र सरकार की गर्मी के चलते देशव्यापी किसान आंदोलन से देश भर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर एकत्रित हो रहे हैं। आंदोलन में शामिल किसानों को सहयोग करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण राजनांदगांव जिले के सभी ब्लॉकों के किसान परिवारों से उस आंदोलन में उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित हो, इस उद्देश्य जिले में अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
जिलाध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने इस अभियान के लिए वृहद कार्ययोजना बनाकर सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे इस अभियान को जनअभियान बनाकर कार्य करें। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा देशभर के किसान केंद्र सरकार के थोपे तीन कृषि कानून को निरस्त करवाने के लिए आंदोलनरत है। अत: हमारा प्रमुख दायित्व कर्तव्य है कि उस किसान आंदोलन को हम सहयोग और समर्थन करें किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा, यह मूल भावना के साथ हम सब उस आंदोलन के समर्थक हैं।
केंद्र में बैठी मोदी सरकार के अडिय़ल रवैया के चलते पूरे देश के किसान आंदोलित हैं और उस आंदोलन में शामिल किसान भाइयों को सहयोग समर्थन और उनका हौसला अफजाई के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक अभियान के तहत कृषक परिवारों से एक पैली धान और एक रुपए सहयोग राशि प्राप्त कर दिल्ली बॉर्डर में आंदोलनरत जांबाज किसान साथियों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, उसमें जिला कांग्रेस कमेटी कहीं भी पीछे नहीं रहेगी, इसके लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने ब्लॉक में कांग्रेस के समस्त संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित कर कार्य मे जुट कर छग की सहभागिता में जिले का विशेष सहयोग हो।