आरा मिलों में खपाई जा रही कीमती लकडिय़ां
राजनांदगांव(दावा)। जिले के जंगलों से बड़ी मात्रा में बेश-कीमती लकडिय़ों के तस्कारी का मामला सामने आ रहा है। तस्करों द्वारा कीमती लड़कियों की तस्करी कर बाहर ले जाने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं जिले के कई आरा मिलों वन विभाग ने छापामार कार्रवाई कर इन जगहों से अवैध रुप से रखे बेस-कीमती लकडिय़ों का जखीरा पकड़ा है।
जिले के वन परिक्षेत्रों से कीमती लकडिय़ों का तस्करी का मामला सीधे-सीधे वन विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है। क्योकि वन विभाग की जानकारी बिना जंगलों से लकडिय़ों को निकालना संभव ही नहीं है। जिले के वनपरिक्षेत्र में प्रमुख जगहों पर वन विभाग को चेक पोस्ट लगा है। बावजूद इसके जंगलों से लकडियों की तस्करी का मामला सामने आना वन विभाग के कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार तस्कर वन विभाग से सेटिंग कर जंगलों से कीमती लकडिय़ों को बाहर निकाल कर उंची कीमतों में बेच मोटी कमाई कर रहे है। इन मामलों की कड़ाई के साथ जांच की जाए तो तस्करी करने व सेटिंग करने वालों की कलई खुल जाएगी।
आईटीबीपी के वाहन में तस्करी ग्रामीणों ने पकड़ा था
कुछ दिन पहले डोंगरगढ़ क्षेत्र से आईटीबीपी के वाहन से सागौन लकड़ी का तस्करी करते ग्रामीणों ने पकड़ा था। जबकि जंगल से लकडि़य़ों की चोरी व तस्करी रोकने की जिम्मेदारी वन विभाग की है। इस मामले में यह भी मामला सामने आया है कि आखिर वन आईटीबीपी के वाहन से जंगल से लकड़ी गांव के नजदीक तक कैसे पहुंची। इस मामले की जांच अब तक नहीं हुई है। मामले की जांच होने पर आईटीबीपी के अलावा वन विभाग की मिली भगत भी सामने आने से इंकार नहीं किया जा सकता।
आरा मिलों में मिली कीमती लकडिय़ां
डोंगरगढ़ क्षेत्र से आईटीबीपी के वाहन से सागौन की तस्करी का मामला सामने आने के बाद वन विभाग द्वारा जिले के कुछ आरा मिलों में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ जगहों से अवैध रुप से बेश-कीमती लकडियां बरामद की गई है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में की गई छापेमारी में सिंन्ध सॉ मिल डोंगरगांव, अशोक सॉ मिल डोंगरगांव, अग्रवाल सॉ मिल आसरा शामिल है।
इसमें सिन्ध सॉ मिल में नीम, बेर, कसही और इमली की जब्त की गई थी। इसके अलावा दुबे सॉ मिल गैंदाटोला में कहुआ औरे बेर लकड़ी बरामद की गई है। वहीं मोहम्मद ईस्माइल सॉ मिल गैंदाटोला में नीमका लठ्ठा, नीम का चिरान, गुरुनानक सॉ मिल बिहरीकला से बहेरा का लठ्ठा, एवरग्रीन इंडस्ट्रीज महरुमखुर्द एवं कुशल इंडस्ट्रीज भाठागांव और रमेश कुमार बालाराम सॉ मिल राजनांदगांव में अवैध लकड़ी मिलने पर आरा मशीन और पिलिंग मशीन को सील करने की कार्रवाई की गई है।