Home समाचार युवक कांग्रेसियों ने किया सांसद कार्यालय का घेराव और थाली बजाकर किया...

युवक कांग्रेसियों ने किया सांसद कार्यालय का घेराव और थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

47
0

आन्दोलन कर रहे किसानों के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कांग्रेसी
राजनांदगांव (दावा)।
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ सांसद संतोष पांडेय द्वारा किए गए टिप्पणी पर भड़के कांग्रेसियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर थाली और ताली बजाकर भाजपा सांसद संतोष पांडे के कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों व पुलिस के जवानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

गौरतलब है कि किसान बिल के विरोध मे पंजाब और हरियाणा सहित अन्य प्रदेश के किसान केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। एक कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडेय द्वारा आंदोलन मे शामिल किसानों को अर्बन नक्सली और खालीस्थानी बताया गया था। बयान से नाराज कांंग्रेस द्वारा राजनांदगांव जिला युवा कांंग्रेस के सैकडों कार्यकर्ताओं ने शहर के मार्ग पर पद यात्रा रैली निकालकर थाली और ताली बजाकर सांसद संतोष पांडे के बयान पर नारेबाजी कर सांसद कार्यालय का घेराव किया।

सांसद से माफी मांगने की मांग
इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने सांसद पांडेय को अन्नदाताओं से माफी मांगने की मांग की। वही आंदोलनकारी कांंग्रेसी नेताओं को पुलिस प्रशासन सांसद कार्यालय के पहले रोकने की कोशिश किया लेकिन कार्यकर्ता आगे बढ़ गए और सांसद कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव सुनील आहूजा, कादिर तथागत पांडेय सोलंकी, विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली, नितिन बत्रा, नरेंद्र वर्मा, सकिल रिजवी, राजिक सोलंकी, प्रीति वैष्णव, मानव देशमुख, सौरभ वैष्णव, मुकेश निर्मरकर, शुभम पांडेय, प्रतीक अग्रवाल, ऋषि शास्त्री, गौरव शर्मा, रवि साहू, संजय साहू, ऋषभ जैन, पुनीत भर्ती, शोहेल शेख, विशु पांडेय, भवनीत सिंह, मोनू ठाकुर, संदीप सोनी, विक्की धीवर, मयंक यादव, सुनंदन, तिलक, डैनी, प्रियेश, उज्ज्वल, शिशिर डामन वैष्णव, कृत पटेल, नवीन वर्मा, लक्की चंद्राकर, प्रताप, बंटी राजपूत, अमित राजपूत, रेखादास हिरवानी, किशोर वर्मा, गंभीर साहू, पप्पू नेताम, शुभम वैष्णव, अनिरूद्ध सिन्हा, करण बोगा, निक्कू, अजय राजपूत, विक्रम सिन्हा, उमेन्द्र वर्मा, प्रमोद साहू, धर्मेंद्र साहू, लेखचंद वर्मा, राम गुलाल घावड़े, देव पेन्द्रों, प्रताप घावडे, रामकुमार चेलक, राहुल निर्मलकर, राहुल साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here