जगह-जगह दिखाई दे रहे जान लेवा गड्ढे… हो रही दुर्घटनाएं
० गड्ढे समतल नहीं किये जाने से आवाजाही में हो रही परेशानी… उड़ रहे धूल के गुबार
राजनांदगांव। इन दिनों शहर मेें अमृत मिशन योजना के अंतर्गत इंक्यावन वार्डों में जगह-जगह गड्ढे खोदकर मोटे-मोटे पाइप बिछाए जा रहे है लेकिन इस कार्य में जिस तरह लापरवाही एवं मनमानी बरती जा रही है, इससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को जगह-जगह खोदे गये गड्ढो के कारण न केवल आवाजाही समस्या पैदा हो गई है अपितु उक्त गड्ढे ट्रैफिक जाम के सबब भी बन रहे है। यही नहीं पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढे को ठीक तरह से पाटे नहीं जाने व समतल नहीं किये जाने से लोगों को आवागमन सम्बंधी मुश्किलातों का सामना करना पड़ रहा है।
इन दिनों मानव मंदिर चौक, पुत्री शाला रोड, दुर्गा टाकिज रोज, जैसे व्यस्त मार्गो में ट्रैफिक के समय पाइप बिछाया जा रहा है जिससे यातायात अस्त-व्यस्त हो रही है। इस कार्य का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा रहा जिसके कारण सड़कों की हालत बिगड़ रही है। अमृत मिशन कर्मियों की लापरवाही ऐसी की कई जगहों गड्ढे को ऐसे ही हल्का-फुल्का पाट कर खुला छोड़ दिये जाने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है वही पाटे गये मिट्टी वाहनों के चक्के तले पीस कर घूल के गुबार बन कर उड़ रहे है जिससे आसपास लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। एक तो ऐसे ही लोग कोरोना संकट से परेशान है। उपर से ठंडे के दिनों में 35 रहे यह धूल का गुबार लोगों को स्वास रोग पैदा करने में सहायक हो रहा है। गनीमत है कि लोग कोरोना के डर से मुंह में व नाक को कवर करने वाले मास्क लगाए रहते है नहीं तो उन्हें धूल फांकनी पड़ती।
मानव मंदिर चौक क्षेत्र में अव्यवस्था
ज्ञात हो कि मानव मंदिर चौक में पूर्व में एक ओर पाईप लाइन बिछाने का काम माह भर पूर्व किया जा चुका है जिसके कारण रहवासियों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। खोदे गये गड्ढो के कारण एक सप्ताह तक आवागमन बाधित रहा। अब गत सोमवार से दूसरी ओर का काम शुरू हुआ है। सड़क को ड्रील मशीन से उखाड़ा जा रहा है इसके कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। मानव मंदिर चौक अतिव्यस्तम रोड होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बार-बार रूप हो जा रही है। यही हाल पुत्री शाला रोड की है। पाइप लाइन बिछाने खोदे गये गड्ढो के कारण सड़क व गलियों के किनारे उबड़-खाबड़ हो गये है जिसके कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। सड़क में पड़े मिट्टी के जमावड़े भी आवाजाही में बांधक बना हुआ है।
दुकानों के सामान रोड तक
पाइप लाइन के लिए खोदे गये गड्ढे तथा मानव मंदिर चौक क्षेत्र के आसपास के व्यवसासियों द्वारा अपनी दुकानों के सामान रोड तक लाने के कारण यातायात प्रभावित हो रही है। इसके मानव मंदिर चौक से फव्वारा चौक तक जब तब जाम की स्थिति बन आती है। इस क्षेत्र में बने काम्पलेक्स बने है जिसके पार्किंग स्थल अंदर है लेकिन ज्यादातर गाडिय़ों का पार्किंग सड़क पर ही होता है, जो सड़क में जाम का कारण बनता है, इससे इस क्षेत्र के लोग ज्यादा परेशान है। एक तो सड़क में खोदे गये गड्ढो को सीमेंट भर कर समतल नहीं किया गया है। उपर से सड़कों पर मिट्टी का मलबा छोड़ दिया गया है। उक्त मिट्टी वाहनों के चक्क तले पिस कर धूल बन कर उड़ रही है जिससे लोगों का स्वांस लेना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी ओर पाइप लाइन के लिए खोदे गये गड्ढो को उबड़-खाबड़ पाटे जाने तथा दुकानदारों के सामान सड़क तक फैले रहने से लोगों को आवागमन सम्बंधी दिक्कत हो रही है। लोगों ने इस पर रोष प्रकट करते हुए अधिकारियों से मानव मंदिर चौक रोड से ट्रेफिक जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है।