Home समाचार शहर के 8 एसएलआरएम सेंटरों में गोबर खरीदी बंद

शहर के 8 एसएलआरएम सेंटरों में गोबर खरीदी बंद

44
0

शासन द्वारा स्वीकृत 4 गौठानों मोहारा, बजरंगपुर नवगांव, रेवाडीह एवं लखोली में ही खरीदी
राजनांदगांव (दावा)।
शहर के एसएलआरएम सेन्टरों में हो रही गोबर खरीदी बंद बंद हो गई है। अब सिर्फ नगर निगम द्वारा संचालित सिर्फ 4 गौठानों में ही गोबर की खरीदी होगी। एसएलआरएम सेंटरों में खरीदी बंद होने से पशुपालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने इस संबंध में बताया कि शासन निर्देशो के परिपालन में राजनांदगांव नगर पालिक निगम द्वारा 4 स्थानों मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में गौठानों का संचालन किया जा रहा है। पूर्व में स्थानीय पशुपालकों की सुविधा को देखते हुए उक्त 4 गौठानों के अतिरिक्त शहर में स्थित 8 गारबेज क्लीनिक (एसएलआरएम सेंटरों) में गोबर खरीदी नगर पालिक निगम द्वारा किया जा रहा था।

शासन के आदेश पर खरीदी बंद
आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अपरिहार्य कारणों से उक्त 12 केन्द्रों में से मोतीपुर एसएलआरएम सेंटर एवं राजीव नगर एसएलआरएम सेंटर सहित इंदिरा नगर, शंकरपुर, बल्देवबाग, मीलचाल सेन्टर, गोकुल नगर सेन्टर एवं पेण्ड्री स्थित एसएलआरएम सेन्टरों में आगामी आदेश पर्यन्त तक गोबर खरीदी बंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि उक्त केन्द्रों में गोबर बिक्री करने वाले पशुपालक अपने गोबर की बिक्री शासन द्वारा स्वीकृत निगम के उपरोक्त वर्णित 4 गौठानों में कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त गोबर गैस संयंत्र को रेवाडीह गौठान के गोबर खरीदी उपकेन्द्र बनाया गया है, जहॉ पर गोकुल नगर के गौवंशी पशुपालकों से गोबर खरीदी की जायेगी। उन्होंने असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here