Home समाचार हाथों में तख्तियां ले घुटने टेक स्कूल-कॉलेज खोलने की मांग

हाथों में तख्तियां ले घुटने टेक स्कूल-कॉलेज खोलने की मांग

51
0

छात्र युवा मंच ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया अनोखा प्रदर्शन
राजनांदगांव (दावा)।
स्कूल-कॉलेजों को खोलने हाथों में तख्तियां लेकर छात्र युवा मंच के युवाओं ने घुटने टेक कलेक्ट्रेट में अनोखा प्रदर्शन किया। युवाओं द्वारा तख्तियों में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा जरूरी, पढऩे-लिखने का अधिकार देने समेत अन्य नारे लिखे पाम्पलेट लेकर प्रदर्शन किया गया। छात्र युवा मंच ने सोमवार को जिला कार्यालय परिसर में घुटने टेककर प्रदर्शन करते स्कूल-कॉलेज खोलने की मांग की। हाथों में तख्तियां लेकर छात्र युवा मंच के युवाओं ने विद्यार्थियों के लिए शिक्षा जरूरी, पढऩे-लिखने का अधिकार देने समेत अन्य नारे लिखे पाम्पलेट लेकर प्रदर्शन किया।

चखना और शराब को लेकर सरकार पर कटाक्ष
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण मार्च माह से स्कूल कॉलेज बंद है। छात्र युवा मंच के पदाधिकारियों ने छात्रहित की मांग को लेकर शिक्षा के मंदिर को खोलने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी मंच के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से स्कूल-कॉलेज खोलने की मांग कर चुके हैं। स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के बाहर स्थित मुख्य द्वार पर प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर स्कूल नहीं खोलने के लिए तंज भी कसा। जिसमें चखना और शराब के कारोबार को लेकर सरकार पर कटाक्ष भी किया गया। हाथों में तख्तियां लेकर लगातार छात्रहित में प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन से जल्द ही स्कूल खोले जाने के लिए नारेबाजी भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here