16 व 18 जनवरी को दो दिन में हुए वैक्शीनेशन में 469 हितग्राही लाभान्वित
राजनांदगांव (दावा)। जिले में शुरु हुए कोरोना टीकाकरण का सोमवार को दूसरा दिन था। सोमवार को दूसरे दिन 218 कोरोना वारियर्स को वैक्सीन लगाया गया। इससे पहले शुरु के दिन 16 जनवरी को जिले में 251 स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों को टीका लगाया गया था। दो दिन में जिले में कुल 469 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है। 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण के एक दिन के अंतराल के बाद सोमवार को कोरोना वारियर्स माने जाने वाले स्वास्थ्य महकमे के स्टॉफ नर्स से लेकर अन्य कर्मियों को कोरोना टीका लगाया गया।
प्रथम लॉट में 8590 डोज वैक्सीन मिले हैं
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में सोमवार को 4 केंद्रों में टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें शासकीय मेडिकल कालेज पेंड्री, मातृ शिशु हॉस्पिटल बसंतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में कोविड-19 में वैक्सीनेशन किया गया। बताया जा रहा है कि जिले में 64 नए केंद्रों में टीकाकरण अभियान को शुरू नहीं किया गया है। राजनंादगांव जिले को प्रथम लॉट में 8590 डोज वैक्सीन मिले हैं। टीकाकरण के लिए 14510 हितग्राहियों ने बकायदा पंजीयन कराया है। जिले में कुल 54 कोल्ड चैन पाईंट पर डीप फ्रीजर तथा आईएलआर की व्यवस्था है।
एक भी साईड इफेक्ट के मामले नहीं आए
गौरतलब है कि 16 जनवरी को हुए टीकाकरण में 393 लोगों का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 251 हितग्राहियों ने ही टीकाकरण का लाभ उठाया। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि 16 जनवरी को हुए सेंटरों में ही आज टीकाकरण किया गया है। डॉ. चौधरी ने एक बार फिर लोगों से टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की भ्रामक खबरों और सूचनाओं पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। गौरतलब है कि राजनांदगांव जिले में टीकाकरण के अब तक एक भी साईड इफेक्ट के मामले सामने नहीं आए हैं। लोगों का मनोबल तथा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशासन ने शहर के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सकों और सरकारी चिकित्सकों से टीकाकरण की शुरूआत की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि जिले में आज चार वैक्सीनेशन सेंटर में 218 कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया। 394 लक्ष्य के विरूद्ध 218 वैक्सीन लगाया गया है। शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री में 56, मातृ शिशु हॉस्पिटल बसंतपुर में 30, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ 60 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में 72 वैक्सीन लगाया गया। सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को वैक्सीनेशन होगा।
जिले में कोरोना संंक्रमण का दर भी हो रहा कम
कोरोना टीकाकरण के बीच यह अच्छी खबर भी है कि अब शहरी और ग्रामीण इलाकों में तेजी से कोरोना के नए मरीजों की दर में कमी आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले में फिलहाल मात्र एक फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि टीकाकरण को लेकर अब धीरे-धीरे भ्रम की स्थिति साफ हो रही है। इस बीच राजनांदगांव के मातृ शिशु अस्पताल में बने सेंटर में स्टॉफ नर्सों ने भी टीका लगाया। टीकाकरण के दौरान हितग्राहियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। मसलन चक्कर आने तथा तबियत बिगडऩे की स्थिति में चिकित्सकों का स्टॉफ तैनात किया गया है। टीकाकरण के दौरान टीका लगवाने वाले हितग्राहियों को टीका लगवाने वाले प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं।