Home समाचार घटिया मटेरियल का इस्तेमाल, बनते ही धंस गई सीसी रोड

घटिया मटेरियल का इस्तेमाल, बनते ही धंस गई सीसी रोड

45
0

खैरागढ़ ब्लाक के छछानपहरी गांव में बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का मामला
राजनांदगांव (दावा)।
जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में ठेकेदारों की जमकर मनमानी चल रही है। ठेकेदार साइड इंजीनियरों व एसडीओ से सेटिंग कर निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग कर रहे है। घटिया मटेरियल डाले जाने से निर्माणाधीन कार्यों का बुरा हाल हो रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला खैरागढ़ ब्लाक के छछानपहरी गांव में बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क में सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बन रहे सीसी रोड में स्तरहीन व घटिया मटेरियल का इस्तेमाल करने से बनते ही सड़क धंस गई है। मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण इस मामले की जांच कराने की तैयारी में है।

जिम्मेदारों द्वारा नहीं किया जा रहा मॉनिटरिंग
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी व ठेकेदार की मनमानी चरम पर है। जिम्मेदारों द्वारा कार्यस्थल व निर्माण सामग्री की गुणवक्ता की परख करने निरीक्षण तक नहीं किया गया। कागजों में ही सब कुछ ओके किया गया है। जबकि घटिया मटेरियल की वजह से सड़क बनते ही धंस गई है। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारी से सेटिंग कर छछानपहरी में निर्माण कार्य में घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग किया गया है।

घटिया काम से ग्रामीणों में काफी आक्रोश
ग्रामीणों ने बताया कि लाखों के सड़क निर्माण में शुरूआती दौर में ही जमकर लापरवाही बरती जा रही है। इससे लाखों रूपए का बंदरबाट करने की तैयारी की है। घटिया काम को लेकर ग्रामीणों ने दो तीन दिनों से काम रूकवा दिया है। नई रेत व अच्छी क्वालिटी की रेत उपयोग करने के बाद ही कार्य शुरू करने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here