Home समाचार Crime News: पेंगोलिन की तस्करी करते दो आरोपित चढ़े वन विभाग के...

Crime News: पेंगोलिन की तस्करी करते दो आरोपित चढ़े वन विभाग के हत्थे, पहुंचे जेल

44
0

रायपुर। Crime News: वन विभाग द्वारा राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। वन्य जीवों की रक्षा के लिए वन विभाग के अधिकारी लगातार अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत टीम ने गरियाबंद वन मंडल के अंतर्गत एक जिंदा पेंगोलिन के साथ दो तस्करों को धर-दबोचा। इसके साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल में भेज दिया गया है। इस संबंध में मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त जेआर नायक के निर्देशन तथा वन मंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित की।

इसके बाद टीम के सदस्यों ने व्यापारी बनकर तस्करों से पेंगोलिन का सौदा 1.50 लाख रुपये में तय किया। तस्करों द्वारा महासमुंद जिले के बागबाहरा क्षेत्र में बोकरामुड़ा के पास तुलसीपारा लारी में पेंगोलिन को दिखाया गया। पेंगोलिन के साथ जैसे ही तस्कर व्यापारी बने वन कर्मचारियों को सौंप रहे थे कि घेरा बंदी में पहुंचे गरियाबंद तथा छुरा वन परिक्षेत्र के गठित टीम द्वारा चारों तरफ से घेरा बंदी कर दोनों तस्करों को धर-दबोचा गया।

उनके द्वारा बोरे में छिपाए गए पेंगोलिन को भी वन विभाग की टीम ने जिंदा बरामद कर लिया। दोनों तस्कर तिलक मरकाम तथा बलराम मरकाम ग्राम घोटपानी पोस्ट काठीगांव तहसील थाना छुरा जिला गरियाबंद के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल दाखिला कराया गया है। अभियान में उप वन मंडलाधिकारी मनोज चन्द्राकर तथा गुलशन कुमार साहू लोकेश्वर सिंह चौहान, शिवनारायण वर्मा आदि विभागीय अमला का भरपूर योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here