Home समाचार अंबिकापुर-मैनपाट मार्ग पर कार पलटने से एक महिला की मौत, चार घायल

अंबिकापुर-मैनपाट मार्ग पर कार पलटने से एक महिला की मौत, चार घायल

80
0

अंबिकापुर। अंबिकापुर-मैनपाट मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो कार पलटने से एक महिला की मौत हो गई, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल रवाना किया। यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद चार गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर घायल चीख-पुकार करने लगे। स्कॉर्पियो कार में कुल 11 लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक मैनपाट विकासखंड के ग्राम पथरई में प्रभु यीशु की तीर्थयात्रा प्रारंभ होने जा रही है। इस तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर निवासी राजाराम एवं उसके परिवार के सदस्य के सदस्य रविवार को रघुनाथपुर दर्रीडीह के एक परिवार के सदस्यों के साथ स्कार्पियो सीजी 15 डीएम 9884 में सवार होकर निकले थे। अंबिकापुर-मैनपाट मार्ग में औराडांड पुलिया के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें राजाराम की पत्नी प्रमिला (34) की मौके पर ही मौत हो गई। जगरानी, प्रियांशी, बीजो सहित अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें कमलेश्वरपुर अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here