बिलासपुर। Atal Bihari Vajpayee University: किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है… इसी गीत को ध्येय में रखकर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना यूटीडी इकाई द्वारा गरीबों को प्रतिदिन फल वितरण किया जा रहा है।
बुधवार को स्वंयसेवकों ने पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक, गोल बाजार और रेलवे स्टेशन के आसपास गरीब, असहायों को फल वितरण किया गया। शासन द्वारा चलाए जा रहे ब्लू बिग्रेड अभियान के तहत बड़ी संख्या में स्वंय सेवक अलग-अलग सार्वजनिक जगहों में जाकर वितरण कर रहे हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक गौरव साहू ने इस अवसर पर बताया कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों के पास रोजगार के अवसर छीन गए हैं। सड़क किनारे व बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले भिखारियों व गरीबों की जिंदगी संकट से गुजर रही है। निर्णय लिया कि उनकी सेहत और आर्थिक संकट के बीच भूख से बचाने प्रयास जारी है। स्वयं सेवक आपसी मिलजोर और अपने घरों से राशि जुटाकर फल खरीदकर बांट रहे हैं।
यूटीडी के समस्त प्राध्यापक और एनएसएस समन्वयक डा.मनोज सिन्हा भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। जिसके कारण अभियान को बल मिल रहा है। स्वंयसेवकों को फल बांटते देख शहर के कई व्यापारी भी आगे आने लगे हैं। समाजसेवी संगठन भी इसमें भागीदारी निभा रहे हैं। इसमें शारीरिक विभाग प्रमुख सौमित्र तिवारी, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विनय पटेल, शिवांगी पाठक, सूरज सिंह राजपूत एवं अन्य का विशेष सहयोग मिल रहा है।