Home छत्तीसगढ़ कल से पूरे छत्तीसगढ़ में रीलिज होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मया के पाती’

कल से पूरे छत्तीसगढ़ में रीलिज होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मया के पाती’

62
0

राजनांदगांव:- कल 21 मार्च को पूरे छत्तीसगढ़ में रीलिज हो रही छत्तीसगढ़ फिल्म मया के पाती का लोगों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। संस्कार धानी वासियों के लिए यह फिल्म और भी इंतजार कराने लायक बन रहा है योंकि इस फिल्म में जिले के ग्राम छीपा के एक मंजे हुए कलाकार भूपेंद्र लिल्हारे हीरो की भूमिका निभा रहा है वहीं यूं ट्यूब में इस छत्तीसगढ़ फिल्म के गाने भी धूम मचा रहें हैं। स्काईलाइन स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी छाीसगढ़ी फिल्म ‘मया के पाती’ के संबंध में इसके निर्माता निर्देशक एवं गीतकार/संगीतकार जे- नूतन पंकज ने बुधवार को अपने कलाकारों सहित एक प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि उनकी यह छत्तीसगढ़ फिल्म ह्रश्वयार की अनोखी कहानी है, जो अब तक न देखी गई और न सुनी गई है। ‘मया के पाती’ के खूबसूरत सीन्स को दिखाने के लिए रायपुर से कांकेर के आस-पास बहुत अच्छे अच्छे लोकेशंस हैं। जहां शूट किया गया है, जो इस फिल्म की कहानी को एक नया आयाम देंगे।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से हम सच्चे ह्रश्वयार की नयी परिभाषा को दिखाने की कोशिश कर रहें हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी छाीसगढ़ी फिल्म मया के पाती की कहानी हर किसी को कहीं ना कहीं उनकी अपनी कहानी लगेगी। चि_ी से शुरू होती है कहानी मया के पाती फिल्म के हीरो भूपेंद्र लिल्हारे ने बताया कि इस फिल्म की कहानी चि_ी से शुरू होती है। इसमें कामेडी का धांसू तडक़ा भी देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के पूर्व बहुत सारे एलबम में काम किया है। गाना गाए हैं। शहर की संस्कारशाली शिक्षा केन्द्र गायत्री स्कूल व नीरज स्कूल में पढ़े-बढ़े हीरो भूपेंद्र ने बताया कि उनके साथ अभिनेत्री के रुप में रायगढ़ की श्रुति सिंग व रायपुर की काजल सोनबेर काम कर रही है। जिन्होंने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दिया है। फिल्म देखने का बढ़ा क्रेज बढ़ा ‘मया के पाती’ फिल्म की हीरोइन श्रुति सिंग ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता साफ-सूथरी और मनोरंजक फिल्म देखना चाहती है। यहां छाीसगढ़ी फिल्म देखने का क्रेज बढ़ा है। अच्छी फिल्म हो तो दर्शक टूट पड़ते हैं।

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मया के पाती’ इसी कड़ी में एक बहुत ही बेहतरीन पेशकश है। इसी तरह को-एट्रेस काजल सोनबेर व फिल्म के निर्माता-निर्देशक नूतन पंकज ने दावा किया कि आज तक लव स्टोरी की ऐसी कहानी पर फिल्म नहीं बनी है। ‘मया की पाती’ एक विसुअल ट्रीट साबित होगा। धूम मचा रहा है गीत डायरेटर नूतन पंकज ने बताया कि फिल्म में कुल सात गाने हैं और सब एक से एक बढक़र अत्यंत कर्णप्रिय हैं। उक्त गीत यू-ट्यूब में धूम मचा रहें हैं। उन्होंने कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि मया के ‘पाती के गीत’ छत्तीसगढ़ संगीत को एक नया आयाम देंगे। सोंग्स जी-यूजिक छाीसगढ़ी से रिलीज हो रहें है। फिल्म के अन्य कलाकारों में किशन सेन, दिव्या नागदेव, मोहन चौहान, संगीता निषाद, कीर्ति जैसवाल, रघुबीर सिंह, राजा ठाकुर, कैमरामैन राज ठाकुर, कोरियोग्राफर वत्सल, मिहिर, यूजिक डायरेटर जे नूतन पंकज, सूरज महानंद, डायरेशन टीम उद्भव यादव, राकेश विक्रम सिंह, दीपक जैन, प्रोडशन सरोज यादव, कॉस्ट्यूम कीर्ति शंकर का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here