Home लाइफस्टाइल आज से श्री जलाराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

आज से श्री जलाराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

79
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर के कंचन बाग गुजराती कालौनी स्थित श्री जलाराम मंदिर में 14 मई मंगलवार को भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री जलाराम सत्संग सेवा समिति, श्री लोहाणा महाजन, श्री लोहाणा महिला मंडल एवं श्री लोहाणा नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आयोजित उक्त प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कल मंगलवार 14 मई की प्रात: ९.30 बजे जलाराम मंदिर कैलाश नगर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे श्री जलाराम बाबा का जलाधिवास व 7 बजे दीपोत्सव तत्पश्चात श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा संध्या 7.20 बजे से सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया है।
इसके अगले दिन बुधवार 15 मई की सुबह 8 बजे से मंडप पूजन, देवता पूजन तत्पश्चात 10:30 बजे से अन्नाधिवास दोपहर 12.30 बजे फलाधिवास, वही 4 बजे फुलाधिवास का कार्यक्रम आयोजित है। इसके बाद संध्या 6 बजे से शयनाधिवास के पश्चात ६.३० बजे श्री लोहाणा महापरिषद रायपुर व श्री लोहाणा महाजन के संयुक्त तत्वावधान में वैवाहिक वर्षगांठ के स्वर्ण जयंती के 20 जोड़ों का सम्मान, रात्रि में 8 बजे से रास गरबा एवं भजन का कार्यक्रम आयोजित है।
कार्यक्रम की अगली तिथि में गुरूवार 16 मई को सुबह 10.15 से मंडप पूजन, देवता पूजन के साथ 1१.15 बजे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न किया जाएगा। इसके बाद 12.३० बजे यज्ञ हवन एवं पूर्णाहूति का कार्यक्रम आयोजित है। तत्पश्चात एक बजे से अन्नकूट, महाआरती व दोपहर 1.०० बजे से महाप्रसादी (भंडारा) कार्यक्रम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here