Home लाइफस्टाइल अपाहिज कुत्ते को घर दिलाने के लिए रतन टाटा ने मांगी मदद,...

अपाहिज कुत्ते को घर दिलाने के लिए रतन टाटा ने मांगी मदद, वीडियो शेयर कर उसकी बदली हुई जिंदगी भी दिखाई

115
0

भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। उन्हें जरूरतमंदों की मदद करना पसंद है। कोरोनाकाल में भी उन्होंने दिल खोलकर मदद की थी। हालांकि, कुत्तों के प्रति उनका खास लगाव है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था और लोगों से एक आवारा कुत्ते के लिए घर खोजने की बात कही थी। अबकी बार टाटा एक अपाहिज कुत्ते की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने स्प्राइट नाम के एक कुत्ते को गोद लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है।

रतन टाटा ने मांगी थी मदद

रतन टाटा ने अपने एक पोस्ट में कहा, ‘आपने पहले भी दो बार मेरी मदद की है और मैं इसके लिए आप लोगों का आभारी हूं। इसी वजह से मैं आपसे एक बार फिर अनुरोध कर रहा हूं कि स्प्राइट के लिए एक प्यारा परिवार खोजने में मेरी मदद करें। एक दुर्घटना की वजह से उसके पिछले पैर लकवाग्रस्त हो गए हैं।’ उन्होंने अपनी इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि स्पाइट एक आवार कुत्ता था, जिसके पिछले पैरों में गाड़ी चढ़ गई थी और वह अपाहिज हो चुका था। मुंबई के कुछ एक्टिविस्ट ने उसका इलाज कराकर उसकी जान बचाई है और अब उसे एक अच्छे घर की जरूरत है।

वीडियो और फोटो में दिखाया कैसा है स्प्राइट

रतन टाटा ने अपनी पोस्ट में स्प्राइट की वीडियो और फोटो भी शेयर की है। इसमें दिखाया गया है कि सर्जरी होने के बाद यह कुत्ता चल रहा है और व्हीलचेयर की मदद से यह कहीं भी आ जा सकता है। इस पोस्ट में ‘स्प्राइट’ के स्वस्थ होने की तस्वीरें भी दिखाई गईं हैं। इसके साथ ही रतन टाटा ने उसके फुर्तीले, चंचल और खुशमिजाज रवेयै को भी दिखाने की कोशिश की है।

कुत्तों से जुड़ी तीन कहानियां शेयर की

रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन स्टोरीज शेयर की हैं। इन तीनों ही स्टोरी में आवारा कुत्तों को गोद लेने वाले लोगों के बारे में बताया गया है और उनकी तारीफ की गई है। रतन टाटा ने बताया कि पुच नाम के एक कुत्ते को एक दरियादिल व्यक्ति ने गोद लिया है। उन्होंने स्प्राइट की कहानी भी बताई है। उन्होंने स्प्राइट की फोटो शेयर करते हुए लिखा “क्या आपको स्प्राइट याद है, वह कुत्ता जो चलने में पूरी तरह से असमर्थ था और उसे घर की जरूरत थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here