Home समाचार कंगना रनोट सुबह 6 बजे तक करती रहींं शूटिंग, विरोध में कांग्रेस...

कंगना रनोट सुबह 6 बजे तक करती रहींं शूटिंग, विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली

47
0

बैतूल। कांग्रेस के विरोध की परवाह न करते हुए धाकड़ फिल्म की शूटिंग शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह 6 बजे तक चलती रही। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री कंगना रनोट ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ कुछ एक्शन दृश्य शूट किए हैं। सारणी निवासी अशोक पचोरिया ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे तेज धमाके की गूंज भी सारणी में सुनाई दी। शुक्रवार को शाम करीब 6.30 बजे तक कांग्रेस के द्वारा फिल्म की शूटिंग के लिए सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के कोल हैंडलिंग प्लांट में बनाए गए सेट के पास कंगना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इससे बेपरवाह कंगना और उनकी टीम ने पुलिस सुरक्षा के बीच लगातार शूटिंग की।

कंगना का विरोध करने के लिए कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता चिचोली से ट्रैक्टर रैली लेकर दोपहर 2 बजे सारणी के लिए रवाना हो गए हैं। सेवादल के प्रदेश सचिव मनोज आर्य ने बताया कि ट्रैक्टरों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए निकल चुके हैं। बैतूल पहुंचने पर गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों के साथ सारणी जाएंगे। इधर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन(जयस) के द्वारा भी कंगना के विरोध में बगडोना से ट्रैक्टर और बाइक रैली निकाली जा रही है। बगडोना के पास जयस के कार्यकर्ता 3 ट्रैक्टरों के साथ एकत्र हो रहे हैं।

बगडोना में पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

ट्रैक्टर रैली और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बगडोना हवाई पट्टी के पास बेरिकेड्स लगा दिए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को बगडोना में ही रोकने की तैयारी कर ली है। सारणी नगर पालिका के दमकल वाहन समेत पुलिस के वज्र वाहन को भी मौके पर खड़ा कर दिया गया है।

धाकड़ फिल्म के निर्देशक रजनीश घई ने ‘नवदुनिया’ से मोबाइल पर हुई चर्चा में कहा कि बैतूल बहुत ही खूबसूरत है। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के बाद ही यहां आकर फिल्म बना रहे हैं। कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि मेरा राजनीति में कोई इंटरेस्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि बैतूल में धाकड़ के जिन दृश्यों को फिल्माया जाना था, वह लगभग पूरे हो चुके हैं। शनिवार सुबह तक शूटिंग लगातार चलती रही। शाम को पूरी टीम के साथ बैठकर आगे की तैयारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here