रायपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं कृषि, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज सपत्नीक पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज रायपुर के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। वैक्सीनेशन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह धर्मपत्नी वीणा सिंह के साथ 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में भी रहे।
वहीं, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी धर्मपत्नी गीता चौबे के साथ टीकाकरण कराने के बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन कक्ष में इंतजार किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त एवं अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनित जैन टीकाकरण कक्ष में उनके साथ मौजूद रहे।
अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में COVID टीकाकरण के लिए करीब 35 लाख लोग इस चरण में पात्र हैं। इसमें पांच लाख स्वास्थ्य और सीमावर्ती कार्यकर्ता और 30 लाख 60 साल से ऊपर के लोग और मधुमेह और रक्तचाप (उच्च रक्तचाप) जैसी बीमारियों से पीड़ित 45-59 वर्ष के लोग शामिल हैं।
राज्य टीकाकरणअधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि COVID टीकाकरण कराने के इच्छुक व्यक्ति CoWin ऐप या CoWin पोर्टल पर आधार नंबर, नाम और उम्र भरकर पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं, टीकाकरण केंद्रों पर जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और निजी अस्पताल सहित 900 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रतिदिन टीकाकरण हो रहा है।
बताते चलें कि वैक्सीन लोगों को बीमारी और मृत्यु से बचाने का सबसे सरल और सस्ता तरीका है। COVID वैक्सीन सरकारी सुविधाओं में निश्शुल्क प्रदान किया जा रहा है। यह एक साधारण इंजेक्शन हैं, जिसे दो 28 दिनों के अंतर में दो बार लगवाना होगा।