Home समाचार अवैध प्लाटिंग को वैध करने 150 रुपए प्रति वर्ग मीटर की होगी...

अवैध प्लाटिंग को वैध करने 150 रुपए प्रति वर्ग मीटर की होगी वसूली, सजा का भी प्रावधान

45
0

शहर में कृषि भूमि को विकसित किए बिना कालोनियों बनाने वाले भू-माफियों की घेरेबंदी की तैयारी
राजनांदगांव(दावा)।
शहर में कई जगहों पर कृषि भूमि को विकसित किए बिना ही अवैध रुप से आवासीय कॉलोनी बसाने का मामला सामने आया है। शासन-प्रशासन की जांच में शहर में करीब 400 खसरों पर अवैध प्लाटिंग हुआ है। निगम प्रशासन द्वारा अवैध रुप से बसाए गए कॉलोनियों को वैध करने की तैयारी की जा रही है। निगम प्रशासन द्वारा अब कॉलोनाइजरों से 150 रुपए प्रति मीटर की दर से जुर्माना वसूल कर ऐसे भूखंडों को अवैध प्लाटिंग की सूची से हटा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि शहर में बिना अनुमति के ही खेती जमीन पर कई जगहों पर कॉलोनी बसाई गई है। जांच में करीब 400 से अधिक खसरों की पहचान हुई है। निगम प्रशासन अब कालोनियां बसाने वाले भू-माफियों से भारी-भरकम जुर्माना लगाने की तैयारी है। में है। निगम द्वारा भू-माफियाओं से प्रति वर्ग मीटर 150 रुपए यानि (एकड़ मेंं करीब 21 से 23 लाख रुपए) तक वसूली करने की तैयारी में है।

17 मार्च को मामले पर होगा फैसला

बिना परमिशन के ही अवैध रुप से आवासीय कालोनियां खड़ी करने वाले भू-माफियों की घेरेबंदी के लिए प्रशासन ने कसरत पूरी कर ली है। इन भू-माफियाओं को जुर्माना लगाने के साथ ही जेल भेजने के लिए भी कानूनी तैयारी पूरी की जा रही है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को निगम व जिला प्रशासन की बैठक रखी गई थी। किसी कारणवस बैठक नहीं हुई। अब इस मामले को लेकर 17 मार्च को बैठक रखी गई है। इसमें जुर्माना वसूली से लेकर अन्य कार्रवाई करने मुहर लगने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध रुप से कॉलोनी विकसित करने वाले भू-माफियाओं से 150 रुपए प्रति वर्गमीटर के हिसाब से जुर्माना लगाने की प्रक्रिया होने पर यह प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

अवैध रुप से कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इसमें जुर्माना के अलावा जेल भेजने का भी प्रावधान है। अंतिम फैसला जिला प्रशासन के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

  • जयनारायण श्रीवास्तव, एई, नगर निगम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here