Home समाचार शैक्षणिक ज्ञानार्जन के लिए दावा कार्यालय पहुंचे पत्रकारिता के विद्यार्थी

शैक्षणिक ज्ञानार्जन के लिए दावा कार्यालय पहुंचे पत्रकारिता के विद्यार्थी

42
0

संपादकीय, प्रिटिंग, विज्ञापन, कम्प्यूटर आदि विभागों का किया अवलोकन
राजनांदगांव(दावा)।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक ज्ञानार्जन के लिए आज जिले के लोकप्रिय दैनिक दावा अखबार कार्यालय पहुंचे और अपने प्राध्यापकों के साथ प्रेस कार्यालय के अलग-अलग विभागों का अवलोकन किया। मास्टर आफ आर्ट के सभी छात्र-छात्राए प्रेस के हर विभाग की व्यवस्था देख कर प्रभावित हुए और प्रेस स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर दावा प्रेस के प्रबंध सम्पादक सूरज बुद्धदेव ने पत्रकारिता में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को सम्पादकीय विभाग, कम्प्यूटर रूम, प्रिटिंग प्रभाग, विज्ञापन प्रभाग सहित मशीन रूम का घुम-घुम कर अवलोकन कराया व इनकी बारीकियां भी समझाई। इस दौरान शासकीय स्वशासी कालेज दुर्ग के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनेष सुराना, डॉ. बलजीत कौर, डॉ. जय प्रकाश साव, डॉ. रजनीश कुमार उमरे व प्रो. थानसिंह वर्मा को श्री बुद्धदेव ने बताया कि जिले का लोकप्रिय दैनिक अखबार का प्रकाशन विगत 39 सालों से अनवरत रूप से जारी है। अखबार में राजनीतिक खबरों के अलावा जन समस्याएं, कला-साहित्य, संस्कृति, परम्परा व खेलकूद से सम्बंधित सामग्रियों को प्रमुखता से स्थान देते हुए अपने दायित्वों का संपूर्ण रूप से निर्वहन किया जाता है। प्रति सप्ताह सोमवार को प्रकाशित होने वाले शहर की सरगम का प्रमुख रूप से उल्लेख किया व इसके लेखक प्रधान संपादक दीपक बुद्धदेव के पैनी व व्यंग्यात्मक लेखनी से अवगत कराया।

संस्कारधानी नगरी का प्रतिनिधि अखबार दैनिक दावा कार्यालय में दुर्ग से शैक्षिणिक भ्रमण के लिए पहुंचे प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को प्रबंध सम्पादक सूरज बुद्धदेव ने शीतल पेय पिलाकर आवभगत की। इस दौरान आगतों ने दैनिक दावा के प्रमुख दीपक बुद्धदेव से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर हिन्दी प्रथम सेमेस्टर के छात्र दीपक आंनद सिंह, विकास मारकण्डे, प्रताप परमानंद, अजय झाड़ी, छात्रा सोनाली, विनिता सिन्हा, सिद्धि शर्मा, दुलेश्वरी यादव, आरती साहनी, भार्गव जोशी, द्रौपदी यदु, संतोषी लोकेश्वरी सहित तृतीय सेमेस्टर के भूपेश कुमार साहू बुडेश् वर बंजारे, जितेन्द्र साहू, शिवाल सेन मोहित तथा उमा ठाकुर, दुर्गा साहू, किरण मुक्ति साहू आदि उपस्थित थीं। इस मौके पर कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

दैनिक दावा कार्यालय के शैक्षणिक भ्रमण एवं पत्रकारिता सम्बंधी ज्ञानार्जन से अभिभूत छात्र-छात्राओं ने दावा समाचार पत्र में प्रकाशन के लिए रचना भेजने के लिए प्रबंध सम्पादक श्री बुद्धदेव से अनुमति चाही, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए होकर उन्होंने रचना प्रकाशन की सहमति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here