मुंबई। भारत के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर मिली विस्फोटक वाली स्कॉर्पियो कार मामले में अब नया मोड आ गया है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने इंस्पेक्टर सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया है। सचिन को हाल ही में एनआईए ने गिरफ्तार किया था।
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच एनआईए कर रही है, जबकि इससे पहले क्राइम ब्रांच में रहते हुए जांच मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सचिन वाजे कर रहे थे। स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन मौत को लेकर भी हिरेन की पत्नी ने सचिन पर आरोप लगाया था।
इस बीच, यह भी बताया जा रहा है कि एनआईए इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है कि कहीं एंटीलिया के बाहर के पास पीपीई किट में नजर आने वाला व्यक्ति कहीं सचिन वाजे ही तो नहीं हैं।
दूसरी ओर, इस मामले को लेकर शिवसेना ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा है कि वाजे की गिरफ्तारी मुंबई पुलिस का अपमान है।