खैरागढ़(दावा)। विधायक देवव्रत सिंह की अनुशंसा एवं प्रयासों से खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन विभाग छुईखदान संभाग के अंतर्गत 240 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है. बजट सत्र 2021-22 विभिन्न विकास कार्यों के लिये राशि प्रदान की गई है, जिसमें त्रिशुल नाला से सुरही जलाशय लिंक नहर योजना का सर्वेक्षण कार्य एवं त्रिशुल नाला व्यपवर्तन निर्माण कार्य के लिये 2 करोड़ रूपये, कटोरी व्यपवर्तन जीर्णोद्धार कार्य एवं डायवर्सन के नहर के रिमाइनिंग कार्य के लिये 50 लाख रूपये, आमनेर मोतीनाला डायवर्सन योजना के आवर्धन कार्य एवं नहरों के रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिये 50 लाख रूपये, सिद्धबाबा जलाशय तथा सिद्धबाबा मध्यम सिंचाई परियोजना के शीर्ष एवं नहर निर्माण कार्य के लिये 20 करोड़ रूपये, मुतेड़ा व्यपवर्तन योजना में वियर की ऊंचाई बढ़ाने एवं मुख्य नहर का विस्तार कार्य सीसी लाइनिंग सहित दुर्ग जिले की लिटिया जलाशय, अरसी जलाशय एवं डोडक़ी जलाशय तक निर्माण कार्य के लिये 50 लाख रूपये, बरबसपुर व्यपवर्तन योजना के वियर रेजिंग नहरों का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिये 50 लाख रूपये, खपरी डायवर्सन योजना मरम्मत, रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिये 50 लाख रूपये, बफरा एनीकट सहरपटा निर्माण कार्य के लिये 5 करोड़ रूपये, सोनेसरार एनीकट सह रपटा निर्माण कार्य के लिये 5 करोड़ रूपये, पिपरिया जलाशय में नया रेस्ट हाऊस एवं गार्डन निर्माण कार्य तथा पिपरिया जलाशय के मुख्य नहर के चैन क्र. 0 से 150 के मध्य सीसी लाईनिंग कार्य एवं लघु नहरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिये 11 करोड़ रूपये, मुतेड़ा जलाशय शीर्ष कार्य, मुख्य शाखा नहर की मरम्मत एवं लाईनिंग कार्य के लिये 8 करोड़ रूपये, खुड़मुड़ी जलाशय का नहर लाईनिंग एवं सुधार कार्य के लिये 3 करोड़ रूपये, पंडरिया जलाशय योजना नहर मरम्मत नहर लाईनिंग एवं पक्के निर्माण कार्य के लिये 10 करोड़ रूपये, सुरही जलाशय के वेस्ट वीयर की ऊंचाई बढ़ाने, सुरही नहर विस्तार का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य तथा नहर विस्तार चारभाठा तक और मुख्य नहर लघु नहरों का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य कराने 50 करोड़ रूपये, भेंडरा जलाशय योजना के जीर्णोद्धार, नहर विस्तार एवं लाईनिंग कार्य व पक्के कार्य का मरम्मत करने के लिये 40 करोड़ रूपये, अमदनिया डायवर्सन योजना के नहरों का जीर्णोद्धार, नहर विस्तार एवं लाईनिंग कार्य तथा डायवर्सन नहर निर्माण कार्य के लिये 40 करोड़ रूपये, गंजही-गंजहा जलाशय शीर्ष कार्य मुख्य नहर शाखा नहर लघु नहर वितरिका मरम्मत, रिसेक्शनिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिये 10 करोड़ रूपये, सेतवा जलाशय के शीर्ष एवं नहरों का जीर्णोद्धार तथा लाईनिंग कार्य के लिये 30 करोड़ रूपये एवं संयुक्त रूप से इरीमकसा माईनर का विस्तारीकरण कार्य, सम्बलपुर माईनर का विस्तारीकरण कार्य, पेण्डरवानी माईनर के विस्तारीकरण कार्य के लिये 18 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है. विधायक देवव्रत सिंह ने स्वीकृति के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जल संसाधन विभाग एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त किया है वहीं क्षेत्रवासियों ने विकास कार्यों के लियेस्वीकृति पर विधायक देवव्रत सिंह का आभार व्यक्त किया है.