नागवंशी गोंड़ समाज का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
कल्लूबंजारी(दावा)। आदिवासी नागवंशी गोंड़ समाज ब्लाक इकाई छुरिया-डोंगरगढ़़ के नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कोरेटी के नेतृत्व में गठित दो माह पुरानी ब्लाक, सर्किल एवं ग्राम स्तरीय सामाजिक कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह हजारों लोगों की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गत 10-11मार्च को आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम जोब मरकाकसा में सम्पन्न हुआ।
प्रथम दिवस शपथ ग्रहण भवन लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू थीं। अध्यक्षता संभागीय गोंड़ समाज के अध्यक्ष सुरेश दुग्गा ने किया। विशिष्ट अतिथि अंबागढ़ चौकी के पूर्व विधायक संजीव शाह एवं केन्द्रीय गोंड़ महासभा धमधा के अध्यक्ष एमडी ठाकुर रहे। विशेष अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरिया के अध्यक्ष रितेश जैन, जिला पंचायत सदस्य द्वय ललिता कंवर एवं रामक्षत्री चन्द्रवंशी, नागवंशी गोंड़ समाज के ब्लाक अध्यक्ष गण अजित कचलाम, बाबूराव हिडक़ो, नरेन्द्र सिंह नेताम, रामबिलास घावड़े, संभागीय महासचिव मोहन सिंह हिडक़ो, पूर्व संभागीय महासचिव तुलसी मरकाम, पूर्व संभागीय सचिव पूर्णानंद नेताम, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा सरपंच संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, सरपंच गण जानकी शरण श्रीवास्तव, कल्पना मंडावी, पवन बाई ध्रुव, ईश्वरी मिरी, पूर्व सरपंच श्रवण कोले, उपसरपंच विजय साहू एवं पवन वैष्णव रहे।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक छन्नी चन्दू साहू ने कहा कि गोंड़ी संस्कृति की अपनी एक अलग विशिष्ट पहचान है जिसे मूल में बचाय रखना आज के दौर में समाज के लिए एक बड़ी गंभीर चुनौती है। समाज के मुखिया को एकता सूत्र में बांध कर समाज को विकास की आगे बढ़ाना होगा। विधायक श्रीमती साहू ने गोंड़ समाज के मुख्यालय जोब में सर्वसुविधा युक्त एक बड़ा सामुदायिक भवन निर्माण कराने तथा सभी सर्किल मुख्यालयों हेतु विद्युत, पेयजल की व्यवस्था कर अहाता निर्माण घोषणा की। अध्यक्ष की आसंदी से संभागीय अध्यक्ष सुरेश दुग्गा ने नवनिर्वाचित 400 सामाजिक पदाधिकारियों को गोंड़ी भाषा में शपथ दिलाया तथा लोगों से संभागीय नियमावली का कड़ाई से पालन करने का आव्हान किया। अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक संजीव शाह ने कहा कि नागवंशी गोंड़ समाज का गौरवशाली इतिहास हजारों वर्ष पुरानी है जो हमारे समाज के लिए प्राचीन धरोहर है। सभा को एमडी ठाकुर, रितेश जैन, ललिता कंवर, रामक्षत्री चन्द्रवंशी, अजित कचलाम, रामबिलास घावड़े, मोहन सिंह हिडक़ो, पूर्णानंद नेताम एवं कन्हैया कोले ने संबोधित कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथग्रहण करने पर बधाई दी तथा सामाजिक सांस्कृतिक एकता पर बल दिया।
स्वागत भाषण में ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कोरेटी ने समस्त अतिथि यों का स्वागत कर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू से 15 लाख रूपये की सर्वसुविधा युक्त एक बड़ा सामुदायिक भवन निर्माण कराने तथा सभी सर्किल मुख्यालयों में विद्युत, पेयजल की व्यवस्था कर अहाता निर्माण की मांग रखा तथा लिखित में मांग पत्र सौंपा। द्वितीय दिवस बूढ़ादेव स्थापना, महाशिवरात्रि, सामाजिक गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गोंड़ महासभा धमधा के अध्यक्ष एमडी ठाकुर रहे। अध्यक्षता नागवंशी गोंड़ समाज ब्लाक इकाई छुरिया-डोंगरगढ़़ के अध्यक्ष दिनेश कोरेटी ने किया। विशेष अतिथि नागवंशी गोंड़ समाज मोहला के अध्यक्ष रमेश हिड़ामे, समाज के ब्लाक संरक्षक टेम्पल सिंह सलामे, राधेलाल आचले, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, समाज के अंबागढ़ चौंकी के युवा प्रभाग अध्यक्ष राजेन्द्र नेताम, सचिव जागेश्वर उसेण्डी, समाज के ब्लाक उपाध्यक्ष, जनाराम काटेंगी, ब्लाक सचिव समन लाल उइके, युवा प्रभाग के ब्लाक अध्यक्ष तोमन लाल आचले, बैगा प्रभाग के अध्यक्ष मोतीलाल हिडक़ो, झाड़ीखैरी के सरपंच हेमसिंह निर्मलकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष रूखम कोर्राम, पूर्व सरपंच श्रवण कोले रहे।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमडी ठाकुर ने कहा कि अब के साथ सामाजिक एकीकरण की आवश्यकता है सभी समाज प्रमुख एक साथ बैठकर इस दिशा में ठोस पहल करें। अध्यक्ष की आसंदी से दिनेश कोरेटी ने कहा कि हमें सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता, अखंडता एवं भाईचारा के साथ विकास परक कार्य करने की आवश्यकता है इसके लिए समाज के लोगों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है। विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा ने कहा कि गोंड़ समाज एक विशाल समाज है, जिसकी अपनी एक अलग एवं विशिष्ट पहचान है। सभा को रमेश हिड़ामे, राधेलाल आचले, संजीत ठाकुर, जागेश्वर उसेण्डी, कन्हैया कोले, रामाधार कोड़ापे एवं कन्हैया केराम ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भूमि दानदाता मघन कोले को स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल एवं 27 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, नगद राशि एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्राम आंको, पंडरापानी, मरकाकसा, बैगाटोला, कटेंगाटोला के कलाकारों ने मनमोहक हुल्की-रेला-मांदरी नृत्य सहित अन्य गोंड़ी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधे रखा। संसदीय सचिव ने सभी कलाकारों के लिए तीन हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया। एमडी ठाकुर ने बूढ़ादेव मंदिर समिति को पांच हजार नगद राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण करने के साथ मरकाकसा जोब सडक़ मार्ग के डामरीकरण हेतु भूमिपूजन भी किया गया। कार्यक्रम में छुरिया, डोंगरगढ़़, ईस्तारी, अंबागढ़ चौंकी, मोहला, खुज्जी, डौंडी लोहारा एवं डौण्डी सामाजिक ब्लाक के हजारों लोगों दोनों दिवस उपस्थित रहे। यह जानकारी समाज के ब्लाक सचिव समन लाल उइके ने दी।