नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व जल दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल शक्ति अभियान लॉन्च करेंगे। सोमवार दोपहर 12.30 बजे इस अभियान को लॉन्च किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय जल मंत्रालय, उत्तरप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश की सरकार केन बेतवा की नदियों को जोड़ने वाली परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। इस अभियान की थीम ‘कैच द रेन वेयर इट फॉल्स, वैन इट फॉल्स’ रखी गई है और यह अभियान 22 मार्च से 30 नवंबर तक लगातार चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में वर्षा जल के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।