Home समाचार गंदगी देख भडक़े आयुक्त, गायब रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

गंदगी देख भडक़े आयुक्त, गायब रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

42
0

आयुक्त ने लिया शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा, मास्क लगाने लोगों को दी समझाईस

राजनांदगांव (दावा)। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मंगलवार की सुबह शहर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान शहर के कुछ जगहों पर गंदगी देख लगातार सफाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त चतुर्वेदी ने गंदगी को लेकर ड्यूटी के दौरान गायब रहने वाले सफाई कर्मचारियों की जांच कर इन लोगों पर कार्रवाई करने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।
आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी शहर के भीतरी क्षेत्र में मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, गोल बाजार, गुडाखू लाईन, गांधी चैक, दुर्गा चैक, जिला चिकित्सालय परिसर, बसंतपुर के अलावा कमला कालेज रोड, कौरिनभाठा, आरके नगर रेवाडीह आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के संबंध में लोगो से रूबरू हुये एवं लोगों को मास्क लगाने के लिये समझाईस दिये।
बिना जानकारी अनुपस्थिति पर कार्यवाही के निर्देश
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सभी क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की एवं अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी लेकर बिना जानकारी दिये अनुपस्थिति पर कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिये। उन्होंने कहा कि नगर के गलियों व सडकों में नियमित रूप से सफाई कराई जाये एवं प्रतिदिन नालियों की सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करे। गर्मी में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका रहती है। उक्त बात को ध्यान में रखकर शहर में साफ सफाई व्यवस्था दूरूस्त करे।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते हुये कहा कि साफ सफाई के साथ साथ डोर टू डोर कचरा संग्रहण, खूले स्थानों में गंदे पानी को कच्ची नाली खोद कर निकालने, हैण्ड पंप व नालो के आस पास साफ सफाई रखने, तालाबों के किनारे साफ सफाई कर कटीली झाडिया कटवाने, बडे नालों की जेसीबी के माध्यम से सफाई कराने के साथ साथ सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालयों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।

लोगों से की मास्क लगाने की अपील

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने गोल बाजार क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान बिना मास्क लगाये सब्जी क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को मास्क लगाने समझाईस दिये। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर, होटल के संचालकों को मास्क लगाने की समझाईस देते हुये कहा कि चिकित्सालय जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर दुकान का संचालन करने पर भी आप लोगों के द्वारा मास्क का उपयोग नहंी करना शर्मनाक बात है। आप लोग मास्क का उपयोंग करे एवं लोगों को भी मास्क लगाने प्रेरित करे। उन्होंने उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह से कहा कि प्रतिदिन मास्क नहीं लगाने वालों पर अर्थदण्ड आरोपित करे एवं दुकानदारों को मास्क लगाने समझाईस दे, अपालन की स्थिति में दुकाने सील करने की कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा व राजेश वर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here