Home समाचार मंत्री डहरिया ने कोशा को साहित्य सम्मान से नवाजा

मंत्री डहरिया ने कोशा को साहित्य सम्मान से नवाजा

41
0

राजनांदगांव(दावा)। लोक संगीत साधक कवि/साहित्कार एवं पत्रकार आत्माराम कोशा ‘अमात्य’ को रायपुर मे आयोजित छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के साहित्यिक अधिवेशन मे प्रदेश भर से आए कवि/साहित्यकारों के बीच मुख्य अतिथि मंत्री शिव कुमार डहरिया के हाथों सुप्रसिद्ध लोकगायक मिथलेश साहू स्मृति साहित्य सम्मान से नवाजा गया। श्री कोशा को इस उपलब्धि व सम्मान से कवि/साहित्यकारो सहित उनके इष्ट मित्रो व शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
ज्ञात हो कि विगत 40-45 सालों से अंचल में लोककला संगीत सहित साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय श्री कोशा को सन् 2005 में दीपाक्षर साहित्य समिति दुर्ग द्वारा सुप्रसिद्ध नाचा कलाकार ‘मदन निषाद’ स्मृति साहित्य सम्मान से नवाजा जा चुका है। इसी तरह सन् 2007 मे सुरगी में संत कवि ‘पवन दीवान’ के हाथो साकेत सम्मान 2011 से सम्मानित हो चुके हैं। शहर की सेवाभावी संस्था उदयाचल में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों नंदूलाल चोटिया स्मृति साहित्य सम्मान व 2017 में रायपुर मेें कवि संगम द्वारा राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर सम्मान, दिग्विजय कालेज में श्रेष्ठ छत्तीसगढ़ी नाटक लेखन के लिए प्रदेश के सुप्रसिद्ध कथाकार डॉ. परदेशी राम वर्मा के हाथो सम्मान के अलावा सन् 2018 मे शहर मे सर्वजनहित सम्मान ‘लायंस क्लब’ द्वारा कलम नवीस सम्मान, 2019 मे कलाकारों द्वारा ‘लोकधुन’ सम्मान 2020 मे स्टेट पावर हाउस द्वारा ‘मधुर स्मृति सम्मान’ सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।
रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर के सांस्कृतिक भवन में रविवार को सम्पन्न हुए साहित्य अधिवेशन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रविश्ंाकर विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. पूरन लाल वर्मा, कथाकार डॉ. परदेशी राम वर्मा राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक, गुरू घासीदास साहित्य संस्कृति के अध्यक्ष के.पी. खरे, छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ. जे.आर.सोनी, डॉ. पीसी. लाल यादव, शंकुतला तरार, डॉ. सरला शर्मा, चेतन भारती, डॉ. विहारी लाल साहू आदि की उपस्थिति मे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री (छ.ग. शासन) के हाथो श्री कोशा को शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सादर सम्मान किया गया। श्री कोशा के छत्तीसगढ़ की राजधानी मे लोक गायक मिथलेश साहु स्मृति साहित्य सम्मान के साक्षी होने से जिले से कवि/व्यंग्यकार महेन्द्र बघेल, ‘मधु’ लखन लाल साहु, ‘लहर’ ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ युनूस अजनवी गीतकार रमेश मंडावी, फागुदास कोसले, अमृत दास साहु आदि सहित बड़ी संख्या मे कवि/रचनाकार पधारे हुए थे, जिन्हे छ.ग. साहित्य समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
श्री कोशा की इस उपलब्धि पर लोक कला संगीत साहित्य व समाजसेवा सहित राजनीति पत्रकारिता आदि क्षेत्र से जुड़े हुए लोगो ने हर्ष करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामानाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here