Home समाचार राजपूत महासभा ने किया विरेन्द्र बहादुर का सम्मान

राजपूत महासभा ने किया विरेन्द्र बहादुर का सम्मान

43
0

राजनांदगांव(दावा)। राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह प.क्रमांक 1282 उपसमिति राजनांदगांव के आम जलसा में महासभा के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ठा. टामन सिंह पवार और केन्द्रीय प्रचार सचिव और महाराणा प्रताप साहित्य परिषद के प्रभारी ठा. अश्वनी सिंह लवायन ने पत्रकारिता, साहित्य सेवा और समाजसेवा जैसे विविध आयामों में सक्रिय और सकारात्मक गतिविधियों के लिए महासभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार ठा. विरेन्द्र बहादुर सिंह को शाल, श्रीफल, स्मृति प्रतीक चिन्ह और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपसमिति राजनांदगांव के अध्यक्ष ठा. भागवत सिंह बघेल, सचिव ठा. केदार सिंह राजपूत, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शशि बघेल समेत उपसमिति राजनांदगांव के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here