किश्तों की नौटंकी के बाद अधूरा किश्त- दिनेश गाँधी
राजनांदगांव(दावा)। जिला भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी ने राज्य सरकार द्वारा जारी हालिया किश्त को किसानों के साथ धोखा करार दिया है। श्रीगांधी ने कहा कि सरकार किसानों से 2500 रूपए धान खरीदी का वादा कर चौतरफा छलने का उपाय कर रही है और अंतिम किश्त के तहत जिले के किसानों को गाईड लाइन के विरुद्ध 6 करोड़ कम पैसे जारी करके किसानों के भयंकर धोखा किया गया है।
श्री गांधी ने कहा कि सरकार ने झूठे और बड़े वादे करके किसानो को अपने भ्रमजाल में फंसाया। फिर एक मुश्त राशि देने के बजाए चार किश्तों में देने की नौटंकी कर डाली। अब अंतिम किश्त मे कटौती करके जिले में कम से कम 6-7 करोड़ रुपये किसानों को कम दिया गया है। श्री गांधी ने कहा कि समायोजन के नाम से ऐन होली के त्योहार के समय पैसा काटना निंदनीय है। सरकार पर से किसानों का भरोसा टूट रहा है। बारदाने के नाम पर किसानों से धान खरीदने के लिए सडक़ पर लाया, फिर टोकन के नाम पर परेशान किया। कांग्रेस सरकार किसानों पर अहसान जताते हुए धान खरीदी की और अब रुला कर भुगतान कर रही है।
श्री गांधी ने सरकार को किसानों का भुगतान सम्मान के साथ समय पर करने राज्य सरकार को हिदायत देते हुए कहा कि किसानों को आगामी दिनों कृषि में दिक्कतें आई तो भाजपा किसानो को लेकर आंदोलन करेगी। श्री गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय पूल से छत्तीसगढ़ के लिए धान का कोटा बढ़ा दिया था, वरना भूपेश बघेल की सरकार इतना धान खरीदने सक्षम नहीं थी।