Home समाचार कोविड-19 को देखते हुए सादगी से मनाएं होली- परवेज अहमद

कोविड-19 को देखते हुए सादगी से मनाएं होली- परवेज अहमद

45
0

राजनांदगांव(दावा)। जिला सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते चरण को देखते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद ने शहर सहित जिलेवासियों से होली का पर्व सादगी से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन को सहयोग करते हुए इस विषम परिस्थिति हालातों में खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। गर्मी के दिनों में जब जल स्तर काफी गिर जाता है।

ऐसे में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था में परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए हम सबको सूखी होली खेलनी चाहिए। जितनी ज्यादा हो सके पानी का उपयोग न करें, क्योंकि जल ही जीवन है और पानी के बिना जीवन अधूरा है। कोरोना संक्रमण से बचने घरों में ही रह कर अपने परिवारों के साथ होली मनाएं। अनावश्यक अशांति का माहौल पैदा न करें। जिला एवं निगम प्रशासन को सहयोग करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here