Home समाचार राजगामी संपदा न्यास ने कोविड सेंटर खोलने कलेक्टर से जगह की मांग...

राजगामी संपदा न्यास ने कोविड सेंटर खोलने कलेक्टर से जगह की मांग की

53
0

आडिटोरियम को सेंटर बनाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, खर्च संपदा उठाएगी
राजनांदगांव (दावा)।
जिले में बढ़ते कोरोना की रफ्तार को देखते हुए मरीजों को राहत देने शहर के कुछ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कोविड सेंटर खोला जा रहा है। इन सेंटरों में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मरीजों पर होने वाले सभी खर्च भी वाहन किए जा रहे हैं। इस मामले में राजगामी संपदा न्यास द्वारा भी पहल शुरु करने कलेक्टर टीके वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जगह की मांग की गई है।

राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने बताया कि जिले में कोरोना की रफ्तार काफी तेज गति से बढ़ रही है। ऐसे में अस्पतालों में बेड व अन्य सुुविधाओं की कमी हो रही है। ऐसे में राजगामी संपदा न्यास ने भी कोविड सेंटर खोलने कलेक्टर को जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। वासनिक ने बताया कि संपदा द्वारा शहर के आडिटोरियम को कोविड सेंटर खोलने की मांग की गई है। यहां पर सभी खर्च को राजगामी संपदा उठाएगी। उन्होंने बताया कि राजगामी द्वारा 50 आक्सीजन युक्त बेड लगाने की योजना तैयार करने की बात कही है। इसका पूरा खर्च राजगामी उठाएगी।

वार्डों के सामाजिक भवनों को भी कोविड सेंटर बनाने की हो रही पहल
वहीं शहर के वार्डो में बने सामाजिक भवनों को भी कोविड सेंटर बनाने की पहल की मांग हो रही है। इन भवनों में सुविधा के साथ कोरोना मरीजों की इलाज व आईसोलेशन के लिए जिला प्रशासन को पहल करने कुछ सामाजिक संगठन सामने आ रहे है।
गौरतलब है कि शहर के सभी 51 वार्डों में विभिन्न सामाज के करीब दो से तीन भवन बने हुए हैं। ऐसे में इन भवनों में कोविड सेंटर खोलने से मरीजों को रखने की सुविधा उपलब्ध हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ समाज के लोग भवन में कोविड सेंटर खोलने की मांग कर खर्च उठाने की बात कह रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here