Home लाइफस्टाइल जानलेवा बीमारी कोरोना के प्रति सतर्क रहे व तत्काल जांच कराए- डॉ....

जानलेवा बीमारी कोरोना के प्रति सतर्क रहे व तत्काल जांच कराए- डॉ. खूंटे

66
0

राजनांदगांव (दावा)। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में हार्ट स्पेशलिस्ट के रूप में प्रसिद्ध मेडिसीन डॉक्टर प्रकाश खूंटे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने जिस तरह के सुझाव दिये है वे निश्चित ही अमल करने लायक है। डॉ. खूंटे का कहना है कि कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी अभी भी जान लेवा बनी हुई है। तथा वर्तमान में इसका तेजी से फैलाव हो रहा है। इससे अपने आप को बचाने व पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए सर्दी-खांसी जुकाम व बुखार होने पर तत्काल जांच कारवाई जाय।
कोरोना पाजिटिव होने पर होम आइसोलेट के साथ अपने परिवार को बचाने में विशेष प्राथमिकता दे। अपने घरों को कोरोन्टाइन होकर डाक्टरों के निर्देश के अनुसार दवाईयां ले। ठंडी चीजों के बजाय गरम पानी, गरम खाना आदि का उपयोग करें। सामान्य व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय मुंह में मास्क अवश्य पहने तथा सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें। घर वापिस जाने पर साबून से हाथ को रगड़-रगड़ कर धोये। हो सके तो नहा भी ले इससे शरीर में चिपके विषाणु अलग हो जाएंगे।
डॉ. खूंटे ने लोगों को भीड़ का अंग न बनने तथा सोशल डिस्टेसिंग बनाए रख कर अपने आप को सुरक्षित रखने की सलाह दी। मेडिकल कालेज में सहज रूप से उपलब्ध हो जाने वाले डा. खुंटे अपने हेल्प फुली व्यवहार से मरीजों का दिल जीत लेते है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण रोग से ग्रसित व्यक्ति चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली दवाईयों को लेकर ओर इस संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाए। शासन द्वारा जो वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उसके दोनों डोज ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here