Home समाचार पति से कहा था- जल्द लौटूंगी, लेकिन कोरोना ने नहीं दिया मौका

पति से कहा था- जल्द लौटूंगी, लेकिन कोरोना ने नहीं दिया मौका

68
0

कोरोना ने छीना नवजात के सिर से मां का साया

छुरिया (दावा)। अंचल में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से नवप्रसूता की मौत हो गई. शिशु को जन्म देने के सप्ताहभर के भीतर नवविवाहिता की मौत हो गई. इस घटना से महिला के परिवार में शोक व्याप्त है. आज कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार स्थानीय छुरिया निवासी नवविवाहिता को प्रसव पीड़ा होने पर गत 1 अप्रैल को उपचार के लिए राजनांदगांव के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सर्जरी कराने की बात कहते हुए महिला को दूसरे दिन रायपुर रेफर कर दिया. रायपुर में महिला ने स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया. इसके दूसरे -तीसरे दिन ही नवजात को पीलिया की शिकायत हुई. जिसके चलते परिजन नवजात बच्चे को छुरिया ले आये. यहां स्थानीय स्तर पर उसका उपचार कराया गया. बताया जाता है कि प्रसूति के पश्चात महिला का स्वास्थ्य बिगड़ा जिस पर चिकित्सकों ने उसका कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पायी गई.
मृतक महिला के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रसूति के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी महिला के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था. इस बीच उसकी अपने पति से बात होती थी. बताया जाता है कि महिला ने अपने पति से यह भी कहा था कि वह जल्द ही स्वस्थ्य लौटेगी लेकिन उस पर कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा और नवविवाहिता की मौत हो गई. 15 अप्रैल को प्रात: 11 बजे परिजनों को अस्पताल से अचानक फोन आया, जिसमें दो टूक कह दिया गया कि महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है. रोते-बिलखते परिजन आज शव ले आये. यहां कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान तहसीलदार शिवकंवर, पुलिस व नगर पंचायत का अमला भी मौजूद था.

बुजुर्ग भी चल बसा, मृतकों की संख्या 11 पहुंची

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छिंदीबिहरी निवासी एक बुजुर्ग की हालत अचानक बिगड़ गई. कोरोना टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. बुजुर्ग को इलाज के लिए डोंगरगांव कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी आज मौत हो गई. दो मौतों के बाद छुरिया ब्लाक में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढक़र 11 तक पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here