राजनांदगांव (दावा)। इंजीनियर नीरज बाजपेयी एवं निखिल द्विवेदी की पहल तथा कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज, एवं अन्य समाजसेवियों के सहयोग से ग्राम बोरी स्थित नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल में कोविड केयर सेंटर को जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। आज जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्री मिथिलेश चौधरी ने कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कल 26 अप्रेल से पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सा विभाग से पर्याप्त सहयोग दिये जाने की भी जानकारी दी। केन्द्र का संचालन निखिल द्विवेदी, मनु पंचार्या एवं उनके साथी तथा नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल के कर्मचारी करेगें। आज दोपहर दोपहर 2.00 बजे जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरी एवं पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा के साथ ग्राम बोरी स्थित नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया एवं व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। केन्द्र में नर्सिंग स्टाफ व स्टोर के लिये अलग व्यवस्था की गई है। भूतल पर द्वितीय तल पर कुल 12 कमरों में 74 बेड की व्यवस्था की गई है। सभी बेड के बीच पर्याप्त दूरी रखी गई है। श्री चौधरी ने 20 आक्सीजन बेड की व्यवस्था किये जाने को कहा है एवं पर्याप्त सहयोग भी देने का आश्वासन दिया है। कोविड केन्द्र में मरीज एमडी डॉ चेतन साहू एमबीबीएस डॉ. ऋतुराज वबीएएमएस डॉक्टरों की व पैरामिलिट्री नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ की 24 घंटे निगरानी में रहेंगे। कोविड केयर केन्द्र कल 25 अप्रेल को हनुमान जयंती के अवसर पर प्रारंभ हो जायेगा। केन्द्र में पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम लगा हुआ है एवं सभी कमरों की सी.सी.टी.वी. कैमरे से निगरानी की जायेगी जिसे एक नियंत्रण कक्ष में बैठकर चिकित्सा अधिकारी देख सकेंगे। सारी सुविधाएं नि:शुल्क रहेंगी।
डॉ. चौधरी के साथ निरीक्षण के दौरान निखिल द्विवेदी, मनु पंचार्या, कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, सचिव अजय शुक्ला, एन.बी.आई.एस. के संतोष पिल्लई, नितिन चौहान, संजय यादवख् पवन ठाकुर एवं सुमीत जेठवा भी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि भवन परिसर में जल एवं बिजली की व्यवस्था के अतिरिक्त दो बसें एवं दो वैन नीरज बाजपेयी ने उपलब्ध करवाई हैं। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के सदस्यों ने केन्द्र के संचालन हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। इसमें राजनांदगांव के अतिरिक्त, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बलौदा बाजार, लवन एवं जगदलपुर तक के विप्रजनों ने योगदान दिया है। कोविड केयर सेंटर को सुव्यवस्थित बनाने में नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ ने विगत तीन दिनों से अथक परिश्रम किया है। उपरोक्त जानकारी कान्यकुब्ज सभा के सचिव अजय शुक्ला ने दी।