डोंगरगढ़ (दावा)। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू कॉविड के दौर पर जरूरतमंद नागरिकों की सेवा के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं इसके लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र के लगभग सभी सेक्टर में मरीजों के अस्पताल पंहुचाने आपातकाल स्थति में वाहन की व्यवस्था किया गया है जिसके तहत लालबहादुर नगर सर्किल में जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह व पूर्व सरपंच हीरा सोनी, मुसरा सर्किल में सरपंच कवंल निर्मलकर व पिंटू साहू, तुमडीबोड सर्किल में अजय जैन, राकेश शर्मा, चारभाटा सर्किल में उत्तम सिन्हा, नरेश उईके एवं बोरतलाव सर्किल में घासी नेताम, राज वर्मा, मनीष कुमार, रजत साहू, डोंगरगांव खुज्जी कोकपुर में रोषन यदु, अर्जुनी करमतरा रामपुर सेक्टर शेषनारायण चंद्राकर,अभिषेक कुमार, रजत साहू के नेतृत्व में आवश्यक दवाएं एवं मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए निशुल्क वाहन की उपलब्धता भी की जा रही है।
पेंड्री हॉस्पिटल मे भर्ती मरीजों की भी ले रहे सुध
श्री साहू लगातार पेंड्री में भर्ती क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मरीजों से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्हें विभिन्न संसाधन के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करा रहे हैं। रजत साहू ने बताया कि मरीजों के लिए बिना भेदभाव के युद्ध स्तर पर मानिटरिंग की जा रही है। राजनांदगांव के जिला अस्पताल, डोंगरगांव के कोविड सेंन्टर में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, मरीजों की हेल्थ रिपोर्ट के साथ-साथ अन्य संसाधनों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इसके लिए विधायक द्वारा सीधे मुख्यमंत्री से प्रयास कर दो चिकित्सकों डॉक्टर निशांत सुरी व डॉक्टर भूपेंद्र जंघेल को अस्थाई तौर पर डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं देने के आदेश भी जारी कराए गए हैं। जल्द ही ये चिकित्सक भी डोंगरगांव स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे। कोविड-19 के दौर में उन्होंने नागरिकों से धैर्य रखने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मांस्क का उपयोग करने, अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की अपील की है उन्होंने कहा कि वायरस की चैन को तोडऩे के लिए घरों से निकलना, एक दूसरे से मिलना जुलना बंद करना अत्यंत आवश्यक है। क्षेत्र के नागरिकों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त वाहन उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश भी अपने कार्यकर्ताओं को दिए हैं जल्द ही ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त वाहन मरीजों के लिए प्रत्येक कोविड-19 सेंटर व उप स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध होंगें।
विधायक ने ली आपात बैठक
विधायक दलेश्वर साहू ने डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा आक्सीजन के सहारे भर्ती मरीजों के के ईलाज के संबध में आपात बैठक ली। कोविड विषेषज्ञ डां गौरव जैन को राजनांदगांव केयर सेंटर से विषेष रूप से बुलाकर मरीजों का परीक्षण करवाया, स्थानीय बीएमओ रागिनी चंद्रे, डां. चंद्रा सहित मेडिकल स्टाफ को उपचार के लिए सभी आवष्यक दवाई व ईमरजेंसी ड्रग दिलवाया। विधायक ने कहा कि किसी कोविड मरीज की जान बचाने हर संभव प्रयास किया जाएगा, एम्बुलेंस व आक्सीजन की कमी नही होने दी जाएगी। इस अवसर पर डां गौरव जैन ने डोंगरगांव में आपातकालीन सेवा देने का आष्वासन दिया। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधी संजय मुटकुरे, डां निषाद, समाजसेवी व मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।