Home छत्तीसगढ़ मोहला, मानपुर व चौकी के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने विधायक मंडावी...

मोहला, मानपुर व चौकी के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने विधायक मंडावी ने दिए सीएचसी को तीन-तीन लाख

73
0

अंबागढ़ चौकी (दावा)। वैष्विक महामारी कोविड 19 कोरोना संक्रमण काल के दुसरे दौर में संक्रमण के रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए छग शासन के ससंदीय सचिव व मोहला मानपुर विधायक इन्द्र शाह मंडावी ने वनांचल मानपुर, मोहला व अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा उपकरण एवं जीवनरक्षक दवाईयों की खरीदी के लिए विधायक निधि से 9 लाख राशि देने की अनुशंषा की है। जानकारी दी गई कि विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लाक मुख्यालयों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए तीन तीन लाख की राशि प्रदान की है।
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में नगरों ही नहीं वनांचल मोहला, मानपुर, व अंबागढ़ चौकी में संक्रमण का फैलाव तेजी से हुआ है। बढ़ते संक्रमण के रोकथाम व संक्रमित मरीजों को स्थानीय चिकित्सालयों व कोविड केयर सेंटरों में बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए छग शासन के संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के जनमानस की मांग पर अपने विधायक निधि से 9 लाख रूपए की स्वास्थ्य व चिकित्सा सामग्री खरीदी करने की अनुशंसा की है। विधायक श्री मंडावी ने विधायक निधि से राषि मंजूर करने के बाद राषि खर्च करने के लिए कलेक्टर को पत्र जारी किया है। जानकारी दी गई की विधायक श्री मंडावी ने तीनो ब्लाक मुख्यालय के तीनो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पल्स आक्सीमीटर, आक्सीजन सिलेंण्डर, आक्सीजन कांसेट्रेटर, स्टीम मशीन, थर्मामीटर, मास्क, सेनेटाईजर, सहित जीवनरक्षक दवाईयों की खरीदी के लिए यह राशि जारी की है। वनांचल के स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वास्थ्य व चिकितसा सुविधाएं बढ़ाने के लिए विधायक निधि से राशि जारी होने के बाद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ व आम जनता में हर्ष व्याप्त है। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने विधायक निधि की राशि स्वास्थ्य सुविधाए बढाने के लिए उपलब्ध कराने पर संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी का आभार ज्ञाापित किया है।
जनसहयोग से भी करा रहे अस्पतालों को मदद
कोरोना संक्रमण काल में छग शासन के संसदीय सचिव व मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्रो में नागरिको को स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाए मुहैया कराने के लिए जनसहयोग से भी चिकित्सीय उपकरण, व जीवन रक्षक दवाईया भी उपलब्ध करा रहे है। विधायक श्री मंडावी की पहल मोहला, व मानपुर में व्यापारियो एवं अन्य दानदाताओ ने स्वास्थ्य केन्द्रो को आक्सीजन कंासेंटेऊटर, आक्सीजन सिलेंण्डर, सेनेटाईजर, मास्क, सहित अन्य उपयोगी दवाईया व साम्रगी दान में दिलाया है। मदद के लिए विधायक श्री मंडावी द्वारा स्वंय सामने आकर अपील करने से संकट के इस दौर में लोग स्व:फूर्त आगे आकर दान एवं सहयोग प्रदान कर रहे है।

एकजुट होकर महामारी से लडने की अपील- इन्द्रषाह मंडावी
वैश्विक महामारी के दूसरे दौर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम व संक्रमित मरीजों के जीवनरक्षा के लिए छग षासन के संसदीय सचिव व मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने सभी से एकजुट होकर महामारी से लडने की अपील की है। श्री मंडावी ने कहा की यह संकट का दौर है। आज जरूरत इस बात की है कि मानव समाज पर आई इस भीषण आपदा से निपटने के लिए सभी को विचारधाराओं व राजनीति से उपर उठकर मिलजुलकर काम करने की आवष्यकता है। विधायक श्री मंडावी ने कहा की इस महामारी के रोकथाम के लिए यह आवश्यक है की हम अधिक से अधिक टीका लगाए और घर में रहते हुए कोरोना प्रोटोकाल का ईमानदारी से पालन करें। उन्होंने सभी से प्रोटोकाल व लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here