अंबागढ़ चौकी (दावा)। वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ग्रामीण इलाकों में बनाए गए कटेंनमेंट जोन में जरूरतमंदो को राहत दिलाने के लिए फल, सब्जिया व सूखा राशन बांट रही है। अच्छी बात यह है की विधायक श्रीमती साहू संकट के इस क्षण में निर्धन व जरूरतमंदों की सहायता के लिए स्वंय की राषि खर्च कर आम जनो को खाने पीने की सामग्रियां उपलब्ध करा रही है। विधायक की इस पहल का जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है, वही लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों ने आपदाकाल में विधायक द्वारा पहुंचाई गई राहत के लिए उनका आभार वयक्त किया है।
संक्रमण के दुसरे दौर में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के वे गांव जंहा संक्रमित मरीजो की संख्या अधिक होने पर जिला प्रषासन ने संक्रमण के रोकथाम के लिए कटेंनमेंट जोन बना दिया है उन गांवो में ग्रामीणो को राहत देने के लिए खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू फल व सब्जिया बाट रही है। विधायक श्रीमती साहू अपने क्षेत्र के फल व सब्जी उत्पादको से संपर्क कर उनसे फल व सब्जियां खरीदकर अपने निजी वाहनों व कार्यकर्ताओ के माध्यम से कटेंनमेंट जोन क्षेत्र के नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए उनके घरो तक सब्जिया पहुचा रही है। अच्छी बात यह है कि विधायक श्रीमती साहू संकट की इस घड़ी में अपनी जनता को राहत पहुंचाने के लिए न केवल अपने पैसे खर्च कर रही बल्कि लोगो तक फल, सब्जी व सूखा राशन पहुंचाने के लिए स्ंवय अपने घर में पैकेट तैयार करने में खुद श्रमदान भी कर रही है। विधायक होते हुए भी दुसरो के लिए स्वयं पसीना बहाना और मजदूरों की तरह काम करना निश्चित तौर पर आम जनों के लिए एक प्रेरणादायी बात है।
विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने बीते सप्ताह छुरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत महाराजपुर, फाफामार, शिकारी महका, एटमेटा, महकाटोला, नगर पंचायत छुरिया में बनाए गए कटेंनमेंट जोन क्षेत्र में फल व सब्जियां का वितरण किया। विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि वह कटेंनमेंट जोन में इसलिए फल व सब्जियां बांट रही है। क्योंकि इस इलाके में हर तरह की दुकाने बंद होती है और कोई बाहरी व्यक्ति इस इलाके में प्रवेश भी नहीं कर सकता है। और किसी तरह की खाद्य सामग्री बेच नही सकता है। इसलिए इन्हे अन्य के मुकाबले अधिक मदद की आवश्यकता होती है। इसलिए उन्होने निश्चय किया है कि वह कंटेनमेंट एरिया में जहां इस तरह की सामग्रियों की जरूरत है वह अपने स्वयं की राशि खर्च कर संकट की घडी में लोगो की मदद करेगी। खुज्जी विधायक की इस पहल का कटेंनमेंट जोन में लाभ प्राप्त करने वाले ग्रामीण लिमन साहू, दिलीप साहू, बैषाखूराम सिन्हा, राजकुमार सिन्हा, थानसिंह व नरेष सिन्हा ने स्वागत करते हुए विधायक का आभार ज्ञापित किया।
ग्रामीणों ने कहा की आपदा के समय विधायक के इस अभिनव पहल व योगदान से उन्हें एक बड़ी राहत मिली है। क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए समय समय पर इस तरह का अभियान चलाया जाता रहना चाहिए। ब्लाक कांग्रेस छुरिया, अंबागढ़ चौकी, व कुर्मदा के अध्यक्ष रितेश जैन, अनिल मानिकपुरी, अब्दुल भाई एवं अन्य पदाधिकारियों ने विधायक श्रीमती साहू की इस कदम का स्वागत करते हुए आभार जताया।
स्वास्थ्य सुविधाए मुहैया कराने विधायक निधि से दिया 23 लाख
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया व अंबागढ चौकी में मरीजो को छग षासन की ओर से बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकितसीय सुविधाए मुहैया कराने के लिए विधायक श्रीमती छन्नी चूद साहू ने विधायक निधि से 23 लाख राषि देने की मंजूरी दी है। विधायक श्रीमती साहू ने चौकी में एक एंबुलेंस, एक शव वाहन व एक आक्सीजन कांसेंटेऊटर तथा छुरिया में भी एंबुलेस, आक्सीजन कासेटेऊटर , आक्सीजन सिलेंण्डर सहित अन्य जीवनरक्षक दवाईया खरीदी के लिए क्रमश: 11 व 12 लाख देने की घोषणा करते हुए कलेक्टर को पत्र जारी किया है।
विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि संकट के इस दौर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम व संक्रमित मरीजों को अच्छी सुविधाएं दिलाने के लिए अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता थी। इसलिए आम जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग पर उन्होने विधायक निधि की राशि स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च किया है।
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आने का किया आव्हान
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने महामारी के दूसरे दौर में निर्धन व जरूरतमंदो के सहयोग के लिए आगे आकर कार्य करने का आहवान किया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा की यह आपदा का समय है। एैसे समय में राजनीति व विचारधाराओ से उपर उठकर काम करने की आवष्यकता है। यह समय मानव समाज के लिए संकट की घडी है। अभी समय की मांग है की हम सभी मिलजुलकर महामारी के रेाकथाम के लिए वैक्सीनेषन बढाने व मरीजो को आवष्यक चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाए बढाने की दिषा में काम करे। विधायक श्रीमती साहू ने अपने क्षेत्र के जनमानश से अपील की वे टीका जरूर लगाए और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी निर्देषो का पालन करे। विधायक श्रीमती साहू ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ से जरूरतमंदो को सहयोग करने के लिए आगे आकर कार्य करने का आहवान किया।