Home समाचार दुर्घटना को न्योता दे रहे अमृत मिशन के खोदे गये गड्ढे

दुर्घटना को न्योता दे रहे अमृत मिशन के खोदे गये गड्ढे

67
0

राजनांदगांव(दावा)। अमृत मिशन के तहत घर-घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप बिछाने शहर व वार्डों में जहा-तहां खोदे गये गड्ढो में लोग गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। शहर के कई स्थानों पर पाइप लाइन बिछाने खोदे गये गड्ढे को ठीक तरह से पाटा नहीं गया है। बगैर समतल किये छोड़ दिये जाने से वहां की मिट्टी धसक गई है जिसके कारण वाहन चालकों के पहिए धंस जा रहे है व अनबैलेंस होकर गिरने से दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
बल्देव बाग रोड में गड्ढे: बल्देव बाग रोड में दैनिक दावा प्रेस कार्यालय के ठीक सामने अमृत मिशन के खोदे गये गड्ढे लोगों के लिए जान लेवा साबित हो रहा है। गत दिनों बारिश होने पर मिट्टी के धसक जाने से गड्ढा जैसे निर्मित हो गया है वही उबड़-खाबड़ पटाई किये जाने से लोगों की आवाजाही में दिक्कते आ रही है। रात के अंधेरे में इधर से गुजरने वाले लोग व निद्र्वंद विचरने वाले जानवर इसमें गिरकर चोटिल हो रहे है। बारिश में मिट्टी गीली होने से प्रेस कर्मियों के वाहनों के चक्के में चिपक जा रहा है जिसे निकालने अमृत मिशन वाले भारी भरकम मशीन लाकर अच्छी भली सडक़ों की खुदाई तो कर रहे है लेकिन पाइप लाइन के पश्चात खोदे गय गड्ढे को समुचित रूप से भरने में उनकी दिलचस्पी नहीं है। मिट्टी के टीले बनाकर उबड-खाबड़ छोड़ दिये जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी तो हो रही है साथ ही अनजाने में गड्ढे में गिरकर लोगों को हाथ-पैर तुड़वाना भी पड़ रहा है।
लखोली नाका रोड में गड्ढा: अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने, खोदे गये गड्ढे हो या फिर निगम के नल जल अमले द्वारा खोदे गये गड्ढे लोगों के लिए दुर्घटना का कारक सिद्ध हो रहा है। लखोली नाका अशोक राइस में निगम के लोगों द्वारा कांक्रीट सडक़ को तोड़ कर खोदे गये गड्ढे मेंं रोज दुर्घटनाए हो रही है। आसपास के खेलने वाले बच्चे हो या यहां पर विचरण करने वाले मवेशी उक्त गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे है। चुंकि उक्त गड्ढा कांक्रीट सडक़ का है इसलिए उबड़ खाबड़ रूप से पड़े काक्रीट ढेला लोगों के पैरों को क्षति पहुंचा रहा है वही इस पर गुजरने वाले वाहन चालकों को दचके खाते हुए गुजरना पड़ रहा है। गड्ढे को समतल नहीं किये जाने से इधर-उधर बिखरे कांक्रीट के ढेले लोगों के आवागमन में बाधक बना हुआ है, वही इससे स्लीप होकर लोगों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ रहा है। इस सम्बंध में नगर निगम आयुक्त का ध्यान भी आत्कृष्ट कराया जा चूका है, इसके बाद भी उक्त गड्डे को पाटने व समतल करने की दिशा में निगम ध्यान नहीं दे रहा। शहर के विभिन्न वार्डों में अमृत मिशन के तहत खोदे गये गड्ढे लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here