संतोष पांडेय लगातार हालात की ले रहे जानकारी, लोगों से सतर्क व जागरूक रहने की अपील
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। ऐसे में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय आम लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग को मजबूती व साहस के साथ लड़ें व धैर्य बनाए रखें। हम कोरोना के खिलाफ जारी जंग जरूर जीतेंगे।
सांसद संतोष पांडेय लोकसभा क्षेत्र के राजनांदगांव व कबीरधाम जिले के हालात की लगातार जानकारी ले रहे हैं। साथ ही आवश्यक पहल व प्रयास भी कर रहे हैं। सांसद पांडेय दोनों जिले के कलेक्टर, सीएमएचओ, समस्त एसडीएम, बीएमओ, ड्रग इंस्पेक्टर, कोविड अस्पताल संचालक, अन्य अधिकारियों आदि से लागातार फोन पर चर्चा कर कोरोना के रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न जानकारी ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी रहे हैं। सांसद पांडेय जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों, कोरोना के मद्देनजर सेवा कार्य कर रहे समाज, समाजसेवी संगठन, संस्था सहित विभिन्न संगठनों से भी संपर्क बनाए हुए हैं। ज्ञात है कि सांसद पाण्डेय कोरोना की इस जंग में अभी तक सांसद निधि मद से 76 लाख की सहायता प्रदान कर चुके है।
सांसद पांडेय सभी हास्पिटल, कोविड सेंटर, आइसोलेशन केंद्र, क्वारनटाइन सेंटर आदि की स्थिति व व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है। सांसद पांडेय ने सभी लोगों से कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे समय में हम सभी को सतर्क व जागरूक रहने की जरूरत है। सभी लोग अपने घर में ही रहें। मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें। सोशल डिस्टेन्स बनाए रखें। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में मैं हमेशा आप सभी के साथ खड़ा हूं।
कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि
सांसद पांडेय ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा देने वाले सभी दिवंगत लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इसे लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस महासंकट की घड़ी में भगवान दिवंगत लोगों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
सांसद पांडेय ने कोरोना संकट काल में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, समाज, समाजसेवी संगठन, मीडिया सहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सेवा दे रहे सभी लोगों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वारियर्स का सहयोग करें। उनका हौसला बढ़ाएं।