(राजेश मेश्राम)
जोंधरा (दावा)। छुरिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रतनभाट में आठ दिनों में कोरोना से ८ मौतो को ग्रामीणों ने एक सिरे से नकार दिया है। प्रतिनिधि ने रतनभांट पहुॅचकर स्थिति का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि जिन मरीजों की मृत्यु हुई है उनमें लगभग २५ दिन का अंतराल रहा है। उनमें कुछ को शुगर, बी.पी. तो किसी को अत्याधिक टाइफाईड हो जाने के कारण उनकी मौत हुई है।
रतनभाट में विगत ६ अपेै्रल से २८ अप्रैल के बीच ८ मौते हो चुकी है पर ग्रामीणों ने प्रतिनिधि को बताया कि सबसे पहली मौत अंकालूराम रावटे ६० वर्ष की ६ अपै्रल को दल्ली राजहरा के अस्पताल में हुई। दूसरी मौत शैलेन्द्र साहू ३० वर्ष की जिला चिकित्सालय में १५ अप्रैल को हुआ तीसरी मौत रामरतन साहू ४० वर्ष जिला चिकित्सालय राजनंादगांव में १७ अप्रैल को हुई। चौथी मौत रफीक खाँ उम्र ५२ वर्ष २० अप्रैल को घर में मलेरिया से हुई। पॉचवी मौत इक्राम खां उम्र ३९ वर्ष मलेरिया से २२ अप्रैल को, छठवीं मौत प्रेमलाल देवांगन ९० वर्ष, सातवीं मौत कमल साहू ५५ वर्षीय २६ अप्रैल को मलेरिया के कारण और आठवीं मौत चंद्रभान साहू ४४ वर्षीय की मृत्यु दल्लीराजहरा अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। ग्रामीणों के अनुसार इन सभी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था और सभी के रिपोर्ट निगेटिव थे।
ग्रामीणों ने का कहना है कि चार मरीजो की मौत अस्पतालों में हुई है। यदि कोरोनो से मौत हुई होती तो अस्पताल से उन्हें डेथ बाडी पैंकिग किया हुआ मिलता, पर ऐसा कुछ नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार शासन को कोरोना से होनी वाली मौत की गलत जानकारी दी गयी है।
क्वारेंटाईन सेंटर की बदहाल स्थिति
पॉजिटिव मरीजो को ग्राम में स्थित प्राथमिक शाल में क्वारेंटाइलन संटर बनाकर रखा गया है जहां ना तो लाईट की जरूरत और ना ही पंखे की व्यवस्था है। ग्राम पटेल मनोज कुमार साहू ने बताया कि महिला एवं पुरूष दोनो को ही एक जगह पर रखा गया है जिसमें एक महिला पुष्पा निषाद, खांसी एवं बुखार से पीडित है पर उन्हे भी अन्य महिलाएं के साथ ही रखा गया है।
फिर उठी कोविड सेंटर बनाने की मांग
शिवनाथ नदी के पूर्वी भाग में बसे ग्राम स्वास्थ्य सुविधा, विकासखण्ड आदि सबसे वंचित है। इस क्षेत्र के ग्रामीण अब तक मतदान करके सरकार बनाने का ही काम करते रहे हैं। इकलौते उमरवाही सेक्टर में ४९ ग्राम आते है, इसी विकासखण्ड में ही रतनभाट भी आता है जहां इस समय सक्रिय मरीजो की संख्या ४४ है, परंतु जनप्रतिनिधियों को इस क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए सोचने का वक्त ही नहीं है। क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवी लक्ष्मीचंद जैन, नीतिश कुमार मिश्रा, नंदकिशोर, जाहिर मियां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान ने उमरवाही में शीघ्र ही कोविड सेंटर बनाने की मांग शासन से की है।
शासन ने लगाया शिविर
शासन ने पिछले दो दिन से ग्राम रतनभाट में शिविर लगाकर ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है २७ अपै्रल को हुए १४० टेस्ट में २३ मरीज पॉजिटिव पाये गये वहीं २८ अप्रैल को हुए १०६ टेस्ट में २१ मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। इस प्रतिनिधि ने ग्राम के नीतिश कुमार मिश्रा, रफीक मियां, नंदकिशोर मिश्रा, अनवर खां, गुलशन खां, विक्की खंा, जाहिर मियां, सुधीर मिश्रा, चंदुराम राणा, उदेराम धनकर, उभय साहू आदि से बात कर ग्राम रतनभाट की स्थिति से को लेकर जानकारी ली।