Home समाचार कोविड सेंटर में उदयाचल युवा संगठन की सहभागिता

कोविड सेंटर में उदयाचल युवा संगठन की सहभागिता

65
0

राजनांदगांव (दावा)। उदयाचल एवं श्री शांति विजय सेवा समिति के द्वारा संचालित कोविड सेंटर में इस वर्ष उदयाचल युवा संगठन के – भावेश मोदी , मयंक बाफना, ललित भंसाली,सर्वेश बरडिया,आदित्य कोचर, लक्ष्य बाफना, रोहित शर्मा, अभिनव अग्रवाल, शुभम पारख, प्रवेश जैन श्री माल आदि अधिकांश समय अपनी सेवाएं शांित विजय सेवा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर प्रबंध से लेकर सेवा कार्य तक सहभागिता दे रहे हैं।
विगत 20 दिनों से सभी सदस्य अपनी दो-दो घंटे की डयूटी दे रहे है,जिसमें भर्ती मरीजो की बात-चीत , उनकी अवश्कयता , स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी तथा उन्हें व्यस्त रखने के लिए मनोरंजन करवाते है, दिन में दो बार उनकी मनचाहे गीत पर नृत्य कराया जाता है , जो की एक प्रकार का व्ययाम है किसी भी कठिन परिस्थिति में दोनों संस्था के युवक मिलकर सभी कार्यो को सफलता पूर्वक संचालित कर रहे है।
युवकों का समूह एवं उनकी इच्छाशक्ति यह प्रदर्शित कर रही है, कि ये युवा भी आगे राजनांदगांव के संस्कारधानी उपनाम को यथावत बनाए रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here