Home विदेश ईरान, भारत को देगा 30 टन मेडिकल सामग्री

ईरान, भारत को देगा 30 टन मेडिकल सामग्री

63
0

काहिरा। ईरान ने कहा है कि वैश्विक महामारी की कड़ी मार झेल रहे भारत को कोरोनावायरस  कोविड-19 से लड़ने में मदद के लिए 30 टन मेडिकल सामग्री भेजी जाएगी।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री हला जायेद ने शनिवार को बयान जारी करके कहा कि तीन सौ ऑक्सीजन सिलेंडर, 20 वेंटिलेटर, 50 इलेक्ट्रिक सीरिंज, 100 मेडिकल बेड, 20 इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम मशीन और 30 डेफिब्रिलेटर समेत 30 टन मेडिकल सामग्री भारत रवाना की जाएगी।

जायेद ने कहा कि सशस्त्र बलों के सहयोग से ये सामग्री भारत भेजी जाएंगी। भारत में कल कोरोना संक्रमण के विश्वभर में सर्वाधिक चार लाख 19 हजार 93 मामले सामने आए थे। ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं।राष्ट्रीय राजधानी के बत्रा अस्पताल में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण शनिवार को 12 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले सर गंगा राम और जयपुर गोल्डन अस्पताल में कम से कम 45 मरीजों की जानें जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here