डोंगरगढ़(दावा)। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान राम की फोटो पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले डोंगरगढ़ विधायक के मीडिया प्रतिनिधि वेद प्रकाश राजेकर के खिलाफ भाजपा की ओर से थाना मोहारा चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है.
भाजपा डोंगरगढ़ ग्रामीण ने थाना प्रभारी डोंगरगढ़ को पत्र लिखा है कि वेदप्रकाश राजेकर निवासी कलकसा (डोंगरगढ़) का उनके द्वारा फेसबुक में एक मई को एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है., जिसमें आज कोरोना काल में भगवान के प्रति लोगों का आस्था जुड़ी है. भगवान श्री रामचंद्र जी की फोटो को रोते हुए दिखाया गया है, जिसमें लिखा है मुझे नहीं चाहिए ऐसा रामराज्य, जिसमें जय श्रीराम की जगह राम नाम सत्य की गूंज सुनाई दे रही है. पत्र में कहा गया है कि वेदप्रकाश राजेकर कांग्रेस के विधायक की ओर से मीडिया प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किए गए हैं और उनकी ओर से लगातार इस प्रकार का पोस्ट किया जा रहा है. कोरोना के इस नाजुक समय में जहां आम आदमी परेशान है, इस समय इनके द्वारा राजनीति के लिए ऐसे धर्म विरोधी पोस्ट करना बहुत ही गंभीर है. भारतीय जनता पार्टी डोंगरगढ़ ग्रामीण ने अनुरोध करते हुए कहा है कि इनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए.