महापौर ने ली पार्षदों की बैठक
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु वार्डो में उपाय करने, 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोविड वेक्सीन लगाने प्रेरित करने तथा कोरोना से बचाव व सावधानी के लिये समझाईश देने महापौर हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में अलग अलग दो पालियो में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये पार्षदों की बैठक आहूत की गई। बैठक में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित पार्षद एवं नामांकित पार्षदगण उपस्थित थे।
बैठक में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये शासन, प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इसकी रोकथाम के लिये कोविड सेन्टर, वेक्सीन सेन्टर के अलावा होम आईसोलेशन वाले मरीजो के लिये खाना सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैै। इसी कडी में नगर पालिक निगमों महापौर, पार्षद व एल्डरमेन निधि से नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम हेतु उपाय करने एंव सुसंगत उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामाग्री क्रय करने की अनुमति राज्य शासन द्वारा प्रदान की गयी है। अनुमति की कडी में पार्षद निधि एवं नामांकित पार्षद निधि से इस आपदा की घडी में अपने अपने वार्डो में वार्डवासियों को सुविधा प्रदान करने आवश्यकता अनुसार सामाग्री क्रय एवं सुसंगत उपकरण क्रय किया जाना है तथा वार्डो में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय भी किया जाना हैै।
इस संबंध में आज पार्षदों की बैठक बुलाई गयी है। उन्होंने बताया कि महापौर निधि से मेडिकल कालेज परिसर में नगर निगम द्वारा निर्मित रैन बसेरा में 50 बिस्तर आक्सीजन की सुविधा सहित मेयर केयर कोविड सेन्टर प्रारंभ किया गया है। जहॉ मरीजो को भर्ती कर उपचार भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी पार्षदों एवं नामांकित पार्षदों से अपील करते हुये कहा कि इस आपदा की घडी में हम सब लोगों को मिल जुलकर कार्य करना है एवं वार्डो में निम्नवर्ग के लोगों को राहत पहुंचाना है तथा 18 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को कोरोना वेक्सीन लगाने प्रेरित करना है।
आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि पार्षद निधि से सुसंगत उपकरण एवं अन्य सामाग्री क्रय करने क्रय समिति का गठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके को, सदस्य सचिव प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को एवं सदस्य लेखा अधिकारी यू.एस.वर्मा, सहायक अभियंता संजय ठाकुर को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार आप सभी पार्षद अपनी निधि का उपयोग करने लिखकर दे सकते हैं। बैठक के अंत में पूर्व महापौर सुदेश देशमुख की माता एवं महापौर हेमा देशमुख की सास के स्वर्गवास एवं कोविड में स्वर्गवास हुये अन्य लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।