Home समाचार छन्नी साहू ने युवाओं के नि:शुल्क वैक्सीनेशन हेतु विधायक निधि का दो...

छन्नी साहू ने युवाओं के नि:शुल्क वैक्सीनेशन हेतु विधायक निधि का दो करोड़ शासन को समर्पित किया

44
0

कहा- संकट के इस क्षण में सबसे महत्वूपर्ण कार्य लोगों के जीवन बचाने का ह

अंबागढ़ चौकी (दावा)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 18 प्लस आयु के वयक्तियो को मुफ्त में वैक्सीन लगाने के लिए अपनी इस वर्ष की विधायक निधि का दो करोड रूपए छग शासन को समर्पित किया है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि संकट के इस क्षण में आज सबसे महत्वूपर्ण कार्य लोगो की जीवन बचाने का है। इसलिए उन्होने अपनी वर्ष 2021-22 की विधायक निधि की संपूर्ण राशि दो करोड रूप्ए अपने क्षेत्र के लोगो का जीवन बचाने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण कार्य में खर्च करने के लिए राशि छग शासन के मुख्यमंत्री को समर्पित किया है।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के सैकडों गांवों में महामारी का संक्रमण हुआ है। जिससे क्षेत्र के असंख्य लोगो को अपनी जाने इस वायरस के चलते गंवानी पड़ी है। और आज भी सैकडों लोग इस महामारी से ग्रसित होकर जीवनरक्षा के लिए संघर्श कर रहे है। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए इस वर्ष की विधायक निधि की संपूर्ण राशि 18 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को नि:शुल्क वैक्सीनेशन कार्य में खर्च करने का निर्णय लिया है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा की यह संकट का समय है। आज सबसे अधिक महत्वपूर्ण कार्य हर जीवन को बचाने का है। उन्होंने कहा कि हम मूलभूत सुविधाओं के विकास से जुड़े काम कभी भी कर सकते है। लेकिन इस आपदा से निपटने के लिए आज विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाए जाने व अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कार्य को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, इसलिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के 18 प्लस आयु वर्ग के जीवनरक्षा के लिए वर्ष 2021-22 की विधायक निधि का संपूर्ण राशि दो करोड़ रूपए नि:शुल्क वैक्सीनेशन कार्य के लिए छग शासन को समर्पित किया है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि आज समय की मांग है की हम सभी मिलजुलकर इस महामारी का पुरे साहस के साथ सामना करे और शासन को इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव मदद करें।
छुरिया व चौकी अस्पताल हेतु की गई घोषणाओं की पूर्ति डीएमएफ मद से होगी
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया व अंबागढ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधाएं बढाने के लिए एंबुलेंस, शव वाहन, आक्सीजन कांसट्रेटर व जीवन रक्षक दवाईयों की आपूर्ति के लिए की गई घोषणाएं अब विधायक निधि से नहीं बल्कि डीएमएफ मद से पुरी होगी।
विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने बताया की उन्होने गत दिनों ब्लाक मुख्यालय छुरिया व अंबागढ़ चौकी में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर दोनों स्थानो में सामने आई कमियां व समस्याओं को दूर करने के लिए विधायक निधि से चौकी को 11 व छुरिया को 12 लाख रूप्ए देने की घोषणा करते हुए कलेक्टर को पत्र जारी किया था। विधायक श्रीमती साहू ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी घोषणाओ व कलक्टर को जारी किए गए पत्र की जानकारी शासन को दे दी है। इस संदर्भ में जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर को भी अवगत कराया गया है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि शासन व प्रभारी मंत्री से चर्चा हो गई है। अब छुरिया व चौकी हास्पीटल में स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं की बढ़ोतरी जिले के डीएमएफ मद से पूरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here